
डीएपी-यूरिया के लिए किसान परेशान, लंबी लाइनों में इंतजार
प्रदीप धाकड़
मो. 9425654291
बरेली (रायसेन)।
क्षेत्र के किसान इन दिनों डीएपी और यूरिया की कमी से जूझ रहे हैं। कृषि उपज मंडी स्थित डबल लाक गोदाम पर 1100 बोरी यूरिया का स्टॉक उपलब्ध होने की जानकारी दी गई, जबकि खाद लेने के लिए काफी संख्या में किसान सुबह से लाइन में लगे रहे। कई किसानों को मात्र एक-दो बोरी ही मिल पाई, वहीं कई खाली हाथ लौट गए।
किसानों का कहना है कि पहले उन्हें तहसील कार्यालय पर टोकन लेने भेजा गया, लेकिन वहां घंटों मशक्कत के बाद भी टोकन नहीं मिला। इसके बाद सभी किसानों को गोदाम पर भेजा गया, जहां गंदे पानी और कीचड़ में खड़े होकर उन्हें लाइन में लगना पड़ा।
प्रशासन ने यहां पर्चीयां बटवाईं। किसानो ने कहा कि इस समय धान की फसल के लिए डीएपी यूरिया की काफी जरूरत है। किसानों ने बताया कि पांच एकड़ की धान फसल के लिए लगभग 5 बोरी डीएपी और ढाई बोरी यूरिया की जरूरत होती है। ऐसे में मौजूदा स्टॉक जरूरत के मुकाबले काफी कम है। किसान संगठन मांग कर रहे हैं कि समय पर पर्याप्त खाद की आपूर्ति की जाए ताकि फसल उत्पादन प्रभावित न हो।
यह कहा इन्होंने…
नायब तहसीलदार किशोरी लाल शैलू और गोदाम प्रभारी कमलेश धाकड़ ने बताया कि फिलहाल यूरिया का सीमित स्टॉक उपलब्ध है। डीएपी की खेप पहले ही वितरित की जा चुकी है और नई खेप आने का इंतजार है। जैसे ही डीएपी युरिया उपलब्ध होगा किसानों को दे दिया जाएगा।