
नर्मदापुरम से छींद धाम दर्शन करने बाईक से आ रहे थे
प्रदीप धाकड़/ कमल याज्ञवल्क्य
बरेली ( रायसेन )।
मंगलवार सुबह बरेली के पास समनापुर जागीर में हुई सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई, जबकी एक घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम, सेठानी घाट निवासी युवक अपने साथी के साथ छींद धाम दर्शन करने जा रहे थे। बरेली थाना अंतर्गत समनापुर जागीर के पास नेशनल हाईवे 45 पर घटना हुई। एसडीओपी बरेली कुंवर सिंह मुकाती ने बताया की मंगलवार सुबह करीब 8 बजे थाने पर सूचना मिली की समनापुर जागीर के पास सड़क हादसा हुआ है। तत्काल बरेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया की गुजरात पासिंग एक ट्राला जिसमें पाईप भरे हुए थे,उससे बाईक सवार नर्मदापुरम निवासी युवक नयन खंडेलवाल एवं साथ में बैठे आयुष दीक्षित की बाईक टकरा गई। जिसमें 28 वर्षीय युवक नयन खंडेलवाल पहिये के नीचे आ गया गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती एवं थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि हादसे में घायल आयुष दीक्षित को उपचार के लिए बरेली स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। घायल युवक आयुष दीक्षित ने बताया कि अचनक गाय के सामने आ जाने से बाईक अनियंत्रित होर ट्राले में जा घुसी जिससे यह घटना हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राला क्रमांक जीजे — 12 बीडब्ल्यु 3388 जप्त कर लिया गया है इसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि मामला पंजीवद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।