शांति समिति की बैठक में एसडीओपी ने कहा — सभी की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता,सुरक्षा का दायित्व सभी का

बरेली थाना में हुई शांति समिति के बैठक

प्रदीप धाकड़ / कमल याज्ञवल्क्य
बरेली (रायसेन)।

मंगलवार को थाना परिसर बरेली में आगामी त्यौहारों गणेश उत्सव, पर्यूषण पर्व, डोल ग्यारस एवं मिलाद ​उन नवी आदि पर्वो को लेकर शां​ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर के गणमान्य ना​गरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। पर्वो को सदृभावना एवं सौहृार्द्र पूर्वक मनाएं जाने की बात सभी ने कही।इस दौरान प्रशासन ने नगरिकों से सुझाव भी मांगे नागरिकों के सुझावो को प्रशासन ने नोट किया। शांति समिति की बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुंवर सिंह मुका​ती ने बैठक में शामिल सभी नागरिकों से कहा कि त्यौहार सभी धर्मो के मेल जोल और सांझी संस्कृति का प्रतीक होते हैं। सभी त्यौहार सभी के समन्वय से उल्लास पूर्वक मनाएं जाने में आनंद आता है।उन्होंने कहा की हम सभी का अधिकतम प्रयास होना चाहिए कि किसी भी प्रकार की घटनाएं न हो जीरो टालरेंश हम सभी का दायित्व हो इसके लिए पुलिस — प्रशासन ​अधिकतम क्षमता के साथ सहयोग के लिए तैयार है। एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती ने यह भी कहा कि हम संवाद और सहयोग के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हर झांकी पर रात में गणेश उत्सव समिति के दो व्यक्ति भी रहें। हमारी ग​श्ती टीम मोबाईल वेन के साथ रहेगी। उन्होंने यह भी कहा की समितियां यदि उत्सव के दौरान भजन या अन्य कार्यक्रम करते हैं तो इसकी सूचना थाने में जरूर दें। हमारी रक्षा समिति भी सहयोग के लिए तैयार रहेगी उन्होंने बताया कि निर्देशों के अनुसार साउंड का समय शहरी क्षेत्र में रात 10 तक एवं ग्रामीण क्षेत्र में रात में 11 बजे का है।नगर में साफ सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था की भी बात कही।

 

यह रहे उपस्थित,दिए सुझाव

शांति समिति की बैठक में एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती,तहसीलदार रामजी लाल वर्मा, थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ,नगर परिषद सीएमओ ​हरिशंकर वर्मा, एमपीईवी के जेई आरवी शर्मा  सहित कई प्रशा​स​निक अधिकारी उपस्थित रहे। हिन्दु उत्सव समिति बरेली के अध्यक्ष दिनेश बवेले,वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश पटेल तथा मीटिंग के दौरान हिन्दु उत्सव ​समिति के साथ मुस्लिम त्यौहार कमेटी एवं नगर के गणमान्य नागरिकों में राधेश्याम पालीवाल ,हीरेन्द्र मालवीय,केशव यादव,सचिन शाडिल्य,अंकित जैन, उवेश खान,अंशार पटेल,और नगर के पत्रकार मौजूद रहे।

 

  • Related Posts

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page