राष्ट्रीय खेल दिवस पर बाड़ी में ​हुआ खेल उत्सव का आयोजन

हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द जी का किया स्मरण

संभागीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रायसेन जिले में लहराया परचम् शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई थी प्रतियोगिता…

एक घण्टा खेल के मैदान में — रही टेग लाइन

 

प्रदीप धाकड़ / कमल याज्ञवल्क्य
बरेली ( रायसेन ) ।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के सर्वकालीन महान खिलाड़ी एवं पद्मभूषण मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस पर विकास खण्ड बाड़ी में भी खेल उत्सव मनाया गया। बताया गया है कि संभागीय हैंडबॉल 14 वर्ष बालक एवं बालिका 19 वर्ष बालक एवं बालिका प्रतियोगिता का आयोजन बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल बाड़ी में हुई। दो दिनों तक आयोजित प्रतियोगिता में भोपाल, रायसेन,राजगढ़, विदिशा एवं सीहोर जिले के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश नामदेव एवं बेरसेवा इंटर इंटरनेशनल स्कूल बाड़ी के प्राचार्य तरन्नुम बरसी तथा निशितिका सिंह ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में 14 वर्ष बालक वर्ग में रायसेन ने विजेता का खिताब हासिल किया। उपविजेता भोपाल जिला रहा। वहीं 14 वर्ष बालिका वर्ग में सीहोर ने भोपाल को 2/01 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में रायसेन ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में भोपाल को 10/9 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं 19 वर्ष बालिका वर्ग में फाइनल मैच भोपाल विरुद्ध रायसेन के बीच खेला गया। जिसमें भोपाल टीम विजेता रही एवं उपविजेता का किताब रायसेन जिले को मिला। विकासखंड खेल अधिकारी अरविंद जरारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य द्वारा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की गई। स्टाफ ने प्रतियोगिता में भरपूर सहयोग किया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में धर्मेंद्र धाकड़ प्रशिक्षक, विवेक तिवारी पीटीआई, विवेक, राहुल धाकड़ पीटीआई, शासकीय सांदीपनि विद्यालय उदयपुर प्रकाश राय पीटीआई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भारकच्छ राजेश ठाकुर पीटीआई, पीएम श्री माध्यमिक शाला बरेली सुमित माझी पीटीआई, सी एम् राइस स्कूल बड़ी भगवान सिंह धाकड़ पीटीआई, बेरसेवा इंटरनेशनल स्कूल बाड़ी संदीप कुमार प्रशिक्षक, बरेली संजय शर्मा पीटीआई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयगिरि शिवम धाकड़ एवं कपिल माझी का विशेष योगदान रहा। इस प्रतियोगिता को पूर्ण रूप से सहयोग किया। चयनित खिलाड़ियों को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली के प्राचार्य के के बानी,जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव तथा शशि रधुवंशी व्लाक समन्वयक बाड़ी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। नगर के खेल प्रेमियों ने प्रतियोगिता के सभी मैच देखें और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। प्रतिवर्ष हैंडबॉल खेल में बरेली के खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर बरेली नगर एवं रायसेन जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

 

 

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    You cannot copy content of this page