बरेली में गणेशोत्सव की धूम, भक्तिभाव से गूंज रहे गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे

भक्ति भाव से भक्त कर रहे मंगल के दाता की उपासना

सिटी बीट न्यूज
मो. 9425654291
बरेली रायसेन।

रायसेन जिले के बरेली नगर में इन दिनों श्रीगणेश उत्सव की भव्यता देखते ही बन रही है। नगर के प्रमुख मार्गों और मोहल्लों में जगह-जगह आकर्षक पंडालों में मंगल के दाता, विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश जी विराजमान हैं। श्रद्धालुजन उल्लास और भक्तिभाव से “गणपति बाप्पा मोरया” के जयकारे लगाकर वातावरण को मंगलमय बना रहे हैं।

छोटे बाजार में इस वर्ष गणेशोत्सव की सबसे बड़ी आकर्षण का केंद्र बने हैं “लालबाग के राजा” की तर्ज पर स्थापित श्रीगणेश जी। यहाँ की भव्य मूर्ति, आकर्षक सजावट और दिव्य वातावरण भक्तों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है। वहीं, नाहर नगर में लड्डू के साथ विराजमान बाल गणेश जी का विहंगम स्वरूप हर किसी के मन को मोह रहा है। बच्चों और महिलाओं में यहाँ के दर्शन के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

इसके अलावा नगर में किनगी रोड पुराना बस स्टेन्ड, होली चौक,छीपा मोहल्ला,अस्पताल परिसर, बवड़ी मोहल्ला,चौधरी चोक,दालमील कॉलोनी,स्टेड बैंक के पास आदि सहित कई स्थानों और घरों में भी भगवान गणपति विराजे हैं। भक्तों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ पंडाल सजाकर गणपति बप्पा को विराजित किया है। रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और मालाओं से पंडाल रात में जगमगाते नजर आते हैं। पूरे नगर में इस दौरान धार्मिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। श्रद्धालुजन परिवार सहित पंडालों में पहुँचकर गणपति बप्पा की आराधना कर सुख-समृद्धि की मंगल कामना कर रहे हैं।

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page