भारतीय किसान संघ बरेली तहसील इकाई ने दिया ज्ञापन… कहा, बिजली-खाद और सोलर पंप के आनलाईन व्यवस्था में हो सुधार

सिटी बीट न्यूज
बरेली (रायसेन)।

भारतीय किसान संघ तहसील इकाई बरेली ने अनुविभागीय अधिकारी बरेली को ज्ञापन देकर किसानों की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान देने बात कही। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में डीएपी, एनपीके एवं यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जावे एवं आगगी रबि फसल के लिए अभी से कारण किया जावे। किसानों ने कहा कि मूंग की खरीदी के उपरान्त आज तक कई किसानों का भुगतान नहीं किया गया है ,उनका तत्काल भुगतान कराया जाए। एवं जिन किसानों की मूंग तुलाई के पश्चात् कुछ किसानों के बिल नहीं बन पाए हैं उनके तुरंत बिल बनाये जाएं। जिससे किसानों का भुगतान हो सके ।
किसानों ने ज्ञापन में विद्युत व्यवस्था को लेकर कहा कि बिजली व्यवस्था से किसान परेशान हैं। शासन के नियमानुसार किसानों को निर्बाध रुप से विजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। बरेली के अंतर्गत आने वाली डीबीजन में सभी सब स्टेशनों पर कृषि फीटरों का मेंटीनेस एवं पेड़ों की डालिया की कटाई की जाए, जिससे किसानों को पर्याप्त विद्युत सप्लाई मिल सके। ओवर लोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए एवं अतिरिक्त ट्रासफार्मर आवश्यकता अनुसार रखे जाए । ज्ञापन में कहा गया है कि आर डी जी एस अंतर्गत डोमेस्टिक फीडरों पर जो पीटीआर रखे गए हैं उन्हे तुरंत चालू किए जाएं।

किसानों ने ज्ञापन में कहा कि सोलर पंप योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है। सोलर पंप योजना का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। पोर्टल सुधार कर आवेदन स्वीकार कराये जाएं। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी समस्याओं का गंभीरता से समाधान किया जाए।

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    You cannot copy content of this page