भारतीय किसान संघ बरेली तहसील इकाई ने दिया ज्ञापन… कहा, बिजली-खाद और सोलर पंप के आनलाईन व्यवस्था में हो सुधार

सिटी बीट न्यूज
बरेली (रायसेन)।

भारतीय किसान संघ तहसील इकाई बरेली ने अनुविभागीय अधिकारी बरेली को ज्ञापन देकर किसानों की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान देने बात कही। ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र में डीएपी, एनपीके एवं यूरिया की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जावे एवं आगगी रबि फसल के लिए अभी से कारण किया जावे। किसानों ने कहा कि मूंग की खरीदी के उपरान्त आज तक कई किसानों का भुगतान नहीं किया गया है ,उनका तत्काल भुगतान कराया जाए। एवं जिन किसानों की मूंग तुलाई के पश्चात् कुछ किसानों के बिल नहीं बन पाए हैं उनके तुरंत बिल बनाये जाएं। जिससे किसानों का भुगतान हो सके ।
किसानों ने ज्ञापन में विद्युत व्यवस्था को लेकर कहा कि बिजली व्यवस्था से किसान परेशान हैं। शासन के नियमानुसार किसानों को निर्बाध रुप से विजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी। बरेली के अंतर्गत आने वाली डीबीजन में सभी सब स्टेशनों पर कृषि फीटरों का मेंटीनेस एवं पेड़ों की डालिया की कटाई की जाए, जिससे किसानों को पर्याप्त विद्युत सप्लाई मिल सके। ओवर लोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जाए एवं अतिरिक्त ट्रासफार्मर आवश्यकता अनुसार रखे जाए । ज्ञापन में कहा गया है कि आर डी जी एस अंतर्गत डोमेस्टिक फीडरों पर जो पीटीआर रखे गए हैं उन्हे तुरंत चालू किए जाएं।

किसानों ने ज्ञापन में कहा कि सोलर पंप योजना शासन द्वारा चलाई जा रही है। सोलर पंप योजना का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा है। पोर्टल सुधार कर आवेदन स्वीकार कराये जाएं। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी समस्याओं का गंभीरता से समाधान किया जाए।

  • Related Posts

    SBI क्रेडिट कार्ड, Fastag और PF में ये हुए बदलाव, जानें मिडिल क्लास पर असर

    BHOPAL. नए फाइनेंशियल ईयर के शुरुआत 1 अप्रैल से हो जाएगी, इसके साथ ही काफी कुछ बदल जाएगा। आपके पैसों से जुड़े नियम में बदलाव हो जाएंगे और आपके जीवन…

    Read more

    9 सितंबर से Asia Cup का आगाज : जानें किन टीमों में हैं मजबूत खिलाड़ी

    Read more

    You cannot copy content of this page