
सिटी बीट न्यूज
बरेली ( रायसेन )।

रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम चैनपुर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा पुलिस चौकी जैथारी में वन विभाग की विस्तार वानिकी योजना अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम चैनपुर में 1.150 हैक्टेयर क्षेत्र में कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डे, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, डीएफओ श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं द्वारा विस्तार वानिकी योजना अंतर्गत 150 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा जीवन में वृक्षों का महत्व बताते हुए छात्र-छात्राओं तथा नागरिकों को पौधरोपण करने और रोपित किए गए पौधों के संरक्षण हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। इसके उपरांत पुलिस चौकी जैथारी में भी अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिधियों द्वारा 0.570 हैक्टेयर क्षेत्र में 150 पौधों का रोपण किया गया।