जिला न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में 13 सितम्बर को आयोजित होगी नेशनल लोक अदालत

सिटी बीट न्यूज
बरेली ( रायसेन )। 
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थिति में आगामी दिनांक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार एवं आमजन को जागरूक करने के उददेश्य से बुधवार को जिला न्यायालय परिसर रायसेन से प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति (क्लेम), 138 चेक बाउंस, विद्युत, श्रम, भू-अर्जन, नगर पालिका के न्यायालय में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरण सहित लगभग 12,000 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए हैं। जिनके निराकरण हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 27 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें से 07 खंडपीठ जिला न्यायालय रायसेन एवं षेष 20 खंडपीठे तहसील न्यायालयों हेतु गठित की गयी है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पत्ति कर, जलकर एवं विद्युत संबंधी प्रकरणों के निराकरण में शासन की गाईडलाईन के अनुसार पक्षकारों को अधिभार में छूट भी प्रदान की गयी है।
जिला न्यायालय परिसर रायसेन से प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किए जाने के अवसर पर अरविन्द जैन प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, कमलेश कुमार इटावदिया तृतीय जिला न्यायाधीश,  सचिन जैन प्रथम जिला न्यायाधीश, सुनील कुमार शौक चतुर्थ जिला न्यायाधीश, महेश कुमार माली द्वितीय जिला न्यायाधीश, अजय कमार यादु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती हर्षिनी यादव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सौम्या साहू अस्थाना, संचित अस्थाना, अनीस उद्दीन अब्बासी जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला न्यायालय एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारीगण सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
  • Related Posts

    कार ने मारी बाईक सवार को टक्कर, बाईक सवार युवक की अस्पताल में मौत बरेली श्राद्ध कार्यक्रम में आ रहा था युवक

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क   बरेली (रायसेन) । बुधवार को नेशनल हाईवे क्रमांक- 45 पर केरोसिन टेंक के पास बलेनो कार एवं मोटर साइकिल की टक्कर में एक युवक की…

    Read more

    बरेली पुलिस ने की साप्ताहिक यातायात अभियान के तहत् कार्रवाई — 13 वाहन चालकों के 61 सौ रुपए के काटे चालान…

      सिटी बीट न्यूज बरेली (रायसेन) बुधवार को बरेली पुलिस ने सप्ताहिक यातायात अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान 13 वाहन चालकों के चालान बनाए । पुलिस अधीक्षक रायसेन…

    Read more

    You cannot copy content of this page