
सिटी बीट न्यूज बरेली (रायसेन)
बुधवार को बरेली पुलिस ने सप्ताहिक यातायात अभियान के तहत वाहन चेकिंग के दौरान 13 वाहन चालकों के चालान बनाए । पुलिस अधीक्षक रायसेन के निर्देशानुसार विशेष साप्ताहिक यातायात अभियान के तहत बरेली पुलिस ने यह कार्रवाई की। थाना बरेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस द्वारा सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, बिना वर्दी, नो पार्किंग, रॉन्ग साइड की आदि की जांच की गई। जांच के दौरान उक्त नियमों में लापरवाही बरतने पर 13 वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए यातायात धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई कर छह हजार एक सौ रूपये के चालान बनाए गए।