सिटी बीट न्यूज नेटवर्क
बरेली ( रायसेन )।

शनिवार को नेशनल लोक अदालत 2025 के तहत नगर परिषद बरेली में भी शिविर लगाकर लगभग 7 लाख 90 हजार की राजस्व राशि वसूल की गई। नगर परिषद बरेली से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल लोक अदालत में कुल 163 प्रकरण रखे गए थे, जिनमें से 35 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर विभिन्न करों के माध्यम से यह राशि प्राप्त हुई है। नगर परिषद के झलकन सिंह मेहरा ने बताया कि शासन की मंशा अनुरूप नगर परिषद ने यह शिविर लगाया गया था, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के नगरिकों ने सहयोग किया। नगर परिषद के सीएमओ हरिशंकर वर्मा ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में विभिन्न प्रकारणों में परिषद का सहयोग करने वालों के प्रति हम अभारी हैं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार विभिन्न करों में नियमानुसार ब्याज में छूट दी गई।












