
Indore. इंदौर के आजाद नगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय एक बार फिर चर्चा में हैं। एसीपी साहब नई पोस्टिंग के बाद सटोरिया से बुके लेने पर खासे विवादों में पहले ही आ चुके थे। तब सीपी संतोष सिंह ने उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर 15 दिन के लिए जोन से रवाना कर दिया था। लेकिन वापस आते ही फिर से चर्चा में आ गए।
अब बने स्टंटमैन
एसीपी कार्तिकेय का 29 मार्च का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह पुलिस जीप में एक ओर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो 29 मार्च को बजरंग दल के शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान एक यात्रा का बताया जा रहा है। इसमें आजाद नगर पुलिस के साथ एसीपी भी ड्यूटी पर तैनात थे। स्टंटमैन की तरह लटके हुए एसीपी इस दौरान ट्रैफिक क्लियर करवा रहे थे। तभी क्षेत्र के लोगों ने यह वीडियो बना लिया जो अब सामने आया है।
/state/madhya-pradesh/pickpocket-caught-minister-event-gwalior-jyotiba-phule-rally-8952686″>ये खबर भी पढ़िए… ग्वालियर में नेता के जेब से चोरी करने की कोशिश करते पकड़ाया चोर
ट्रैफिक पुलिस करती है ऐसे में कार्रवाई
कुछ समय पहले कार के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की थी। ऐसे में अब एसीपी के कारनामे पर चटखारे लिए जा रहे हैं कि क्या पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी। उधर उनके वीडियो के बाद फिर आला अधिकारी नाराज बताए जा रहे हैं।
/state/madhya-pradesh/wakf-bill-protest-digvijaya-singh-posters-bjp-congress-controversy-8952578″>ये खबर भी पढ़िए… एमपी में वक्फ बिल पर सियासी घमासान, दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर से गरमाई राजनीति
/state/madhya-pradesh/ajay-granted-bail-in-twinkal-dagare-case-supreme-court-8952619″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में दृश्यम मूवी जैसे हुए टिंवकल डागरे हत्याकांड के आरोपी अजय को सुप्रीम कोर्ट से जमानत
सटोरिए के साथ फोटो हुए थे वायरल
करीब दो माह फरवरी में कार्तिकेय ने जब एसीपी आजाद नगर तौर पर ज्वाइन किया, तब उनसे मिलने के लिए क्षेत्र का सटोरिया इरफान बिहार भी पहुंच गया था। उन्होंने वहां बड़ा सा बुके साहब को दिया और अपना परिचय क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कारोबारी के रूप में दिया। इस घटना के बाद सीपी ने उन्हें 15 दिन के लिए ट्रेनिंग पर भेज दिया था।
/state/madhya-pradesh/retired-ips-illegal-rooftop-setup-bhopal-tulsi-tower-8951958″>ये खबर भी पढ़िए… भोपाल के तुलसी टॉवर की कॉमन छत पर रिटायर्ड IPS समेत 3 का कब्जा, स्वीमिंग पूल-गार्डन बनाए