सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
शुक्रवार दोपहर में बरेली नगर में मौसम ने अचानक करवट ली। चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को रिमझिम बारिश ने राहत दी। तेज धूप के बीच हुई हल्की फुहारों ने वातावरण को सुहावना बना दिया।
करीब आधे घंटे की बारिश के कारण पैदल चल रहे राहगीरों ने डिवाइडर पर लगे पेड़ों के नीचे रुककर खुद को भीगनें से बचाया, तो कुछ लोगों ने दुकानों के टीनशेड के नीचे रूके रहे। नागरिकों ने कुछ समय के लिए ही, गर्मी से चैन की सांस ली। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। यहाँ रूके
नागरिकों कहा कि बरसात की यह हल्की बौछारें भले ही थोड़ी देर के लिए रही हों, लेकिन इससे उमस और तपिश से राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे।












