सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
शक्ति की उपासना का पावन पर्व नवरात्र सोमवार से प्रारंभ हो गया। नगर बरेली में सुबह से ही भक्तिमय माहौल है, मां दुर्गा के जयकारों से नगर गूंज रहा है। भक्तिपूर्ण भजन सुनाई दे रहे हैं।
शेर की सवारी करने वाली माँ शेरावाली टैक्टर ट्राली पर सवार हुईं

माँ शेरावाली शेर पर सवार रहतीं हैं। भक्तों का भाव है कि माता की भव्य प्रतिमा ट्रैक्टर-ट्रॉली में विराजमान करके शोभायात्रा के साथ अपने स्थापना स्थल तक लेकर जा रहे हैं । शोभायात्रा में भक्त मां के भजनों पर नाचते-गाते चल रहे थे।
गांवों के लिए भी रवाना हुईं प्रतिमाएं


नगर से आसपास के कई गांवों के लिए भी माँ की भव्य प्रतिमाएं भक्त ले गए हैं। विभिन्न वाहनों में सजी-धजी झांकियों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमाएं ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचीं, जहां श्रद्धालुओं ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
नगर में विराजीं माँ शेरावाली
नगर बरेली में इस लगभग तीन दर्जन स्थानों पर मां शेरावाली की स्थापना की जा रही है। सभी मंदिरों और पंडालों को विद्युत झालरों, पुष्पमालाओं और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया है। श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह हैं।
दस दिनों तक चलेगा आराधना महापर्व
इस शारदीय नवरात्र का पर्व इस बार दस दिनों तक चलेगा। सुबह-शाम आरती, श्रीदुर्गा शप्तशती पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। श्रद्धालु भक्ति सहित उपवास और व्रत रखकर मां दुर्गा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना करेंगे।












