सफाई मित्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
मंगलवार को नगर परिषद बरेली में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी की प्रेरणा से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वच्छता अभियान को लेकर जानकारी के साथ जागरूकता संबंधी और नशा मुक्ति अभियान के बारे में भी बताया गया। नगर परिषद के सीएमओ हरीशंकर वर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद के समस्त कर्मचारी और सफाई मित्र शामिल रहे।
दिलाई शपथ, हुआ स्वास्थ्य परिक्षण
स्वच्छता पखवाड़ के अंतर्गत रैली नगर परिषद से प्रारंभ होकर पिपरिया नाका स्टेट बैंक के पास से होते हुए पिपरिया चौराहा होते हुए पुनः नगर परिषद प्रांगण आकर इस रैली का समापन हुआ। यहां समस्त कर्मचारियों को मुख्य नगर परिषद अधिकारी हरिशंकर वर्मा द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई मित्रों का बरेली सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया गया।












