नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजाभैया चौधरी हुए शामिल

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)।
रक्तदान महादान के उद्देश्य को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल बरेली द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शासकीय सिविल अस्पताल बरेली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर परिषद बरेली के अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, योगेश पटेल, मंडल अध्यक्ष बरेली नगर,अभिषेक राजपूत, खरगौन मंडल अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी, भारकच्छ मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन ठाकुर एवं सीबीएमओ हेमंत यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत बरेली में भी यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी मनोज भार्गव, हरिश्चंद्र राजपूत, शारदा प्रसाद सराठे, चंद्रप्रकाश मेहरा, अजय शर्मा, अंकित जैन, अंशुल वर्मा, अंकुर चौहान आदि शामिल रहे।












