सरोजनी नायडू महाविद्यालय में 25 सितम्बर को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेगें उद्घाटन

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क ( भोपाल )

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 17 सितम्बर 2025 को मध्यप्रदेश के धार जिले के भैसोला ग्राम से किया गया था। यह अभियान 02 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। अभियान के संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिला कलेक्टरो एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये थे।

अभियान को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण एव समन्वय से आयोजित किया जा रहा हैं। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय एवं निजी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में स्वास्थ्य जागरूकता, स्क्रीनिंग तथा विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने तथा इसके प्रति सामुदायिक जागरूकता बढाने के लिये रक्तदान शिविरो का आयोजन इस अभियान का एक महत्वपूर्ण भाग है।

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत 25 सितम्बर को सरोजनी नायडू शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय, शिवाजी नगर भोपाल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया जा रहा है जिसमें छात्राओं तथा शिक्षको का आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी (ABHA) बनाने की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी साथ ही शिविर में स्वास्थ्य जाच एव चिकित्सकीय परामर्श (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, सिकल सेल स्क्रीनिंग, किशोरियों में पोषण, एनीमिया जागरूकता, क्षय रोग जांच) तथा जागरूकता गतिविधियो के तहत खुल के पूछो (विद्यार्थियों का विशेषज्ञों से संवाद), स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी एवं शारीरिक गतिविधियों को बढावा देने के लिये स्वास्थ्य संबंधी खेल, जुम्बा सत्र (थोडी सेहत, थोडी मस्ती) भी आयोजित किये जायेगें। शिविर स्थल पर स्वैच्छिक रक्तदान की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसमें इच्छुक स्वय सेवक रक्तदान कर सकते हैं।

इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं एवं शिक्षको में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढाना, मिथको का निराकरण करना एवं स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है। अभियान में समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही हैं। जिला मुख्यालयों में अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया था।

पखवाडे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य, सिविल अस्पताल, जिला चिकित्सालय, केंद्रों एवं सिविल अस्पताल में आयोजित विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरो में शासकीय चिकित्सकों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जा रही है। पखवाडे में आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं। टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्रों का चयन कर उनके माध्यम से फूड बास्केट का वितरण भी अभियान का हिस्सा है। 17 सितम्बर से जारी स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन की श्रंखला 02 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

अभियान में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकस विभाग, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जनसंपर्क विभाग, आवास एवं नगरीय विकास विभाग एवं निजी चिकित्सालयों द्वारा सक्रिय सहभागिता की जा रही है।

  • Related Posts

    कार्बाइड गन एवं सुतली बम से घायलों का शासन – प्रशासन ने अस्पताल में जाना हाल

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (भोपाल)। शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन तथा जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(एमपी नगर), तहसीलदार एवम नायब तहसीलदार(एमपी नगर), सीएसपी श्री कश्यप के…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page