बरेली के उपनिरीक्षक रामप्रसाद गोहे ने बढ़ाया रायसेन पुलिस का मान
मध्य प्रदेश पुलिस के बैनर तले सीहोर में आयोजित हुआ वर्ष 2025 वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली के रामप्रसाद गोहे ने सीहोर में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन,जीते तीन कांस्य पदक, वरिष्ठ अधिकारियों ने किया सम्मानित

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )।
आमतौर पर सरकारी नौकरी और समाज में जागरूकता के साथ ही परिवार में समन्वय बनाना काफी मुश्किल काम होता है,किन्तु रायसेन जिले के बरेली थाना में पदस्य सब इंस्पेक्टर आर पी गोहे इन सब में शानदार समन्वय के लिए विशिष्ट स्थान रखते हैं।हाल ही में उन्होंने 64 वी अंतर जिला मध्य जोन भोपाल पुलिस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता वर्ष 2025 का सीहोर मध्य प्रदेश में किए गए आयोजन में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करते हुए 3 कांस्य पदक प्राप्त किए। प्राप्त जानकारी अनुसार के अनुसार सीहोर में आयोजित प्रतियोगिता में भोपाल, रेडियो भोपाल, सीहोर,, विदिशा, राजगढ़, रायसेन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ने हिस्सा लिया था। सफल रहे खिलाड़ियों को सीहोर में आईजीपी भोपाल, आई पी एस अभय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक और आईपीएस दीपक शुक्ला द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सीहोर में आयोजित पुलिस खेल प्रतियोगिता में बरेली जिला रायसेन के उप निरीक्षक राम प्रसाद गोहे ने क्रमशः 10000 मीटर दौड़,20 किलो मीटर पैदल चाल,के अलावा 21 किलो मीटर साइकिलिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तृतीय स्थान प्राप्त कर रायसेन पुलिस के लिए कांस्य पदक जीतकर जिले सहित पुलिस विभाग का नाम रोशन किया। आर पी गोहे की सफलता पर पिछले दिनों कंट्रोल रूम रायसेन में पुलिस अधीक्षक आईपीएस पंकज कुमार पांडेय , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, आर आई कविता डामोर के हस्ते समस्त खिलाड़ियों के साथ मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान बरेली एसडीओपी कुंवर सिंह मुकाती,बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता,समस्त स्टाफ खेल प्रशिक्षक अरविंद जरारिया , शशि रघुवंशी, योग गुरु राजेश गोयले एवं खेल प्रेमियों व जिला खेल अधिकारी रायसेन जलज चतुर्वेदी एवं एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट मुमताज खान आदि ने भी श्री गोहे को विशिष्ट दी उपलब्धि पर सोशल मीडिया पर बधाई देकर खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। बतादे निरीक्षक आर पी गोहे पुलिस अधिकारी के साथ सफल धावक भी है। आरती गौहे कहते हैं।
गांव गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर रहें है श्री गोहे
बरेली थाने में पदस्य उपनिरीक्षक आर पी गोहे जहां अपने शासकीय सेवा में कर्तव्यों के विशेष पहचान रखतें हैं वही वे अपने समाजिक सरोकारों से जुड़े दायित्व भी पूरी निष्ठा के साथ निभाते हैं। श्री गोहे बरेली क्षेत्र के कई गांवों के युवाओं की प्रेरणा स्त्रोत्र माने जाते हैं वे युवाओं में खेलों के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रती जागरूकता लाने का प्रयास गांवों में जाकर करते हैं।

एसआई आर पी गोहे ने कहा — सेवा और खेल का संगम अद्भुत
शासकीय सेवाओं में कार्य करते हुए खेलों में सक्रिय भागीदारी युवाओं के लिए अनुशासन, फिटनेस और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। खेल केवल पदक जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ भविष्य का द्वार हैं। युवा यदि सेवा और खेल दोनों में संतुलन बनाएँ तो समाज को नई दिशा मिल सकती है।












