कलेक्टर विश्वकर्मा ने सांची जनपद के विभिन्न ग्रामों में ई केवायसी कार्य का लिया जायजा ग्रामीणों के साथ चबूतरे पर बैठकर किया संवाद

रायसेन, कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को सांची जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों और सांची नगर का भ्रमण कर समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा ग्राम माखनी, पगनेश्वर, ढकना चपना, गुलगांव सहित अन्य ग्रामों और सांची निकाय में समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ई केवायसी कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्रामों में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ चबूतरे पर बैठकर संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनकी समस्याएं भी जानी और अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्य अधिकारी श्री दीपक संकत, खाद्य अधिकारी श्री संदीप भार्गव, सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

रायसेन,
कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा सोमवार को सांची जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों और सांची नगर का भ्रमण कर समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर विश्वकर्मा द्वारा ग्राम माखनी, पगनेश्वर, ढकना चपना, गुलगांव सहित अन्य ग्रामों और सांची निकाय में समग्र ई केवायसी तथा पीडीएस ई केवायसी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को ई केवायसी कार्य में तेजी लाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्रामों में भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ चबूतरे पर बैठकर संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनकी समस्याएं भी जानी और अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्य अधिकारी श्री दीपक संकत, खाद्य अधिकारी श्री संदीप भार्गव, सांची जनपद सीईओ श्रीमती बंदू सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    झांकियों से जगमगाई संस्कारधानी VIDEO : राजनांदगांव में निकली गणेश विसर्जन की झाकियां, 800 से अधिक पुलिस जवान रहे तैनात, ड्रोन कैमरे से भी की निगरानी

    ललित ठाकुर, राजनांदगांव. शहर में आज गणेश विसर्जन की झांकी धूमधाम से निकाली गई. इस साल 35 से अधिक झांकियां

    Read more

    पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- धीरेंद्र शास्त्री और देवकीनंदन को नहीं कहा जा सकता संत

    भारत में संतों को लेकर हमेशा से ही एक बड़ा विमर्श रहा है। हाल ही में, कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने संत होने की परिभाषा पर अपनी राय दी और कहा…

    Read more

    You cannot copy content of this page