मंदिर परिसर में महिला पुलिस रहेंगी तैनात मंदिर समिति और पुलिस-प्रशासन समन्वय के साथ संभालेंगे व्यवस्था
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क (रायसेन)।
गुरुवार को दशहरा पर्व पर दादाजी के प्रसिद्ध सिद्ध छींद धाम दरबार में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बरेली पुलिस और प्रशासन ने कुछ मार्गों को वन-वे में डायवर्ट करते हुए इस तरह की व्यवस्था बनाई है ताकि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपेक्षा की है।

दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए यह रोड रहेंगे छींद धाम जाने के लिए, वापस आने के लिए यह रोड रहेगा
बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि बरेली तरफ से छींद धाम जाने वाले भक्तों को दादाजी के दर्शनों में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए पुराना बस स्टैंड, दिग्विजय परिसर से किनगी रोड को केवल छींद धाम जाने के लिए रखा गया है। इसी प्रकार केरोसीन टेंक वाले रोड को भी सिर्फ छींद धाम जाने के लिए रखा गया है, ताकि भक्त आसानी से दादाजी दरबार तक पहुँच सकें। उन्होंने बताया कि यह दोनों रोड आगे जाकर किनगी में मिल जाते हैं।थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि छींद धाम से दर्शन करके वापस आने के लिए भक्त मुख्य मार्ग जो नेशनल हाईवे , करन सिंह पिपरिया वाला है उसका उपयोग करें, ताकि यातायात बाधित न हो और सभी भक्तों को निर्बाध रूप से दर्शन आसान हों। उन्होंने बताया कि भोड़िया और छुछाहर मार्ग पर छींद धाम के पहले ही लगभग दो सौ मीटर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
मंदिर के अंदर सुरक्षा रहेगी पुख्ता, महिला पुलिस भी रखेंगी नजर
बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि दशहरा पर्व पर सिद्ध प्रसिद्ध दादाजी के दर्शन करने भक्त छींद धाम दरबार में काफी संख्या में आते हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर महिला पुलिस भी व्यवस्था संभालेंगी। इसके अलावा पुलिस, कोटवार, नगर और ग्राम रक्षा समितियों के सदस्य भी सहयोग के लिए रहेंगे। थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि हमने मंदिर समिति से भी कहा है कि वह भी अपने वालंटियर रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति समन्वय के साथ सभी के सहयोग से अधिकतम प्रयास करेंगे कि भक्तों को दादाजी के दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और सुगमता से दर्शन हों। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की है।













