
सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली रायसेन।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा शासकीय सिविल अस्पताल बरेली में नवनिर्मित द्वितीय तल पर नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकता है। नागरिकों को त्वरित और बेहतर उपचार मिले, इसके लिए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं तथा सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में इस अतिरिक्त भवन में 6 नए वार्ड का निर्माण किया गया है जिससे कि सिविल अस्पताल बरेली में अतिरिक्त 40 बेड मरीज के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त सिविल अस्पताल में स्वचालित लिफ्ट भी लगाई गई है जिससे कि मरीजों को एक तल से दूसरे तल जाने में काफी सुविधा होगी। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष, सीएमएचओ डॉक्टर एचएन मांडरे, एसडीम संतोष मुद्गल, बीएमओ डॉ हेमंत यादव तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।












