
30 अप्रेल 2025 बरेली
अक्षय तृतीया पर ग्राम भारकच्छ कलाँ में “कहार मांझी सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन समिति” द्वारा आयोजित 11वें आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलनमें राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर नवविवाहित बेटियों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 49,000 रुपये की राशि का चेक प्रदान किया एवं सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन की बधाई दी ।