Weather Report : 1 मई को आंधी-बारिश का अलर्ट, जानिए आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Weather Report : 1 मई 2025 का मौसम पूर्वानुमान बताता है कि कल से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम भारत में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। इसमें आंधी, बारिश और तेज हवाएं शामिल हैं। राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी, जबकि पूर्वी और दक्षिणी भारत में भी बारिश की गतिविधियां देखी जाएंगी। असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में प्री-मॉनसून

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1 मई से प्री-मॉनसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी गरज-चमक के साथ मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि रायपुर और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

/desh/caste-census-new-picture-of-indias-social-structure-always-a-political-issue-9019226″>ये खबर भी पढ़िए… जातीय जनगणना : भारत के सामाजिक ढांचे की नई तस्वीर , हमेशा से रहा राजनीतिक मुद्दा

दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में 1 मई से मौसम में बदलाव शुरू होगा। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी, गरज-चमक और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। हालांकि अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, बारिश के कारण गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। हवा की गुणवत्ता मध्यम स्तर पर रहेगी, और AQI 150-200 के बीच रहने की संभावना है। 

/jobs/union-bank-assistant-manager-recruitment-sarkari-naukri-9019943″>ये खबर भी पढ़िए… Sarkari Naukri : यूनियन बैंक में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, भूल कर भी न छोड़े ये मौका

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बदलाव

पंजाब और हरियाणा में भी कल से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। पंजाब में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है। राजस्थान में उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि पूर्वी राजस्थान में लू की स्थिति बनी रहेगी।

/state/madhya-pradesh/ruckus-over-outsourcing-recruitment-mp-pil-filed-in-high-court-9019798″>ये खबर भी पढ़िए… एमपी में आउटसोर्सिंग भर्तियों को लेकर बवाल, हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका

उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कल हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, और आगरा में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बिहार और झारखंड में भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई जा रही है। पटना और गया में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, और झारखंड में हल्की बारिश के साथ तूफान की भी चेतावनी दी गई है। 

/state/madhya-pradesh/stage-collapsed-cowshed-located-rau-indore-minister-kailash-vijayvargiya-narrow-escape-9019853″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में राउ स्थित गौशाला में टूटा मंच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बचे

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। शिमला और श्रीनगर में अधिकतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 

असम और मेघालय में भारी बारिश

असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गुवाहाटी और शिलांग में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

गुजरात और महाराष्ट्र में गर्मी और हल्की बारिश

गुजरात में कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी, लेकिन उत्तरी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, खासकर विदर्भ क्षेत्र में। मुंबई में अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

कल आपके यहां कितना तापमान

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 26 37
नोएडा 25 40
पटना 24 32
लखनऊ 24 35
जयपुर 26 39
भोपाल 25 43
मुंबई 27 35
गाजियाबाद 24 35
जम्मू 24 37
प्रयागराज 23 36
कोलकाता 24 34
अहमदाबाद 26 44
बेंगलुरु 21 33
कानपुर 23 36
वाराणसी 24 35

IMD मौसम अपडेट | आज का मौसम | देश का मौसम 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…