सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की मौत: डिप्रेशन और इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पर भारी तनाव का खुलासा

सोशल मीडिया की दुनिया में दुखद घटना सामने आई है। लोकप्रिय इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन की खबर उनके परिवार ने 26 अप्रैल को दी, लेकिन शुरुआत में उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं था। अब, उनकी बहन ने एक दिल दहला देने वाली पोस्ट में खुलासा किया है कि मिशा डिप्रेशन में थीं। इंस्टाग्राम फॉलोवर्स में कमी के कारण मानसिक तनाव का सामना कर रही थीं जो उनकी मौत की असल वजह बनी।

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पर बढ़ा दबाव

मिशा की बहन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें मिशा के फोन का वॉलपेपर दिख रहा है। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल और 1 मिलियन फॉलोवर्स दिखाई दे रहे थे। पोस्ट में बहन ने बताया कि मिशा का एकमात्र लक्ष्य 1 मिलियन फॉलोवर्स तक पहुंचना था, और इस लक्ष्य के टूटने से वह परेशान हो गई थीं। बहन ने अपील की कि लोग समझें कि इंस्टाग्राम असल दुनिया नहीं है और फॉलोवर्स असली प्यार नहीं होते।

/desh/caste-census-new-picture-of-indias-social-structure-always-a-political-issue-9019226″>ये खबर भी पढ़िए… जातीय जनगणना : भारत के सामाजिक ढांचे की नई तस्वीर , हमेशा से रहा राजनीतिक मुद्दा

क्या थी मिशा की चिंता

मिशा की बहन ने बताया कि मिशा ने इंस्टाग्राम और अपने फॉलोवर्स के इर्द-गिर्द अपनी पूरी दुनिया बना ली थी। जब उनके फॉलोवर्स घटने लगे, तो वह बेहद परेशान हो गईं। वह अक्सर अपनी बहन से कहती थीं, “अगर मेरे फॉलोवर्स कम हो गए तो मेरा करियर खत्म हो जाएगा।

/state/madhya-pradesh/jal-jeevan-missions-slow-5000-villages-surrounded-by-crisis-9019437″>ये खबर भी पढ़िए… जल जीवन मिशन की सुस्त चाल, संकट से घिरे 5 हजार गांव

परिवार की कोशिशें और मिशा का मानसिक संघर्ष

मिशा की बहन ने उसे समझाने की पूरी कोशिश की, यह कहते हुए कि इंस्टाग्राम सिर्फ एक साइड जॉब है और यह उसकी पूरी दुनिया नहीं है। उन्होंने उसे याद दिलाया कि उसके पास एक एलएलबी डिग्री है और वह पीसीएसजे की तैयारी भी कर रही थी, जो उसे एक दिन जज बना सकता था। उन्होंने यह भी सलाह दी कि वह इंस्टाग्राम को केवल मनोरंजन के तौर पर देखें और इसे अपनी जिंदगी पर हावी न होने दे। हालांकि, इन कोशिशों के बावजूद मिशा ने खुद को पूरी तरह से इंस्टाग्राम और फॉलोवर्स की दुनिया में खो दिया, और अंततः अपने मानसिक तनाव के कारण अपनी जान ले ली।

/state/madhya-pradesh/stage-collapsed-cowshed-located-rau-indore-minister-kailash-vijayvargiya-narrow-escape-9019853″>ये खबर भी पढ़िए… इंदौर में राउ स्थित गौशाला में टूटा मंच मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बाल-बाल बचे

पर्सनल लाइफ का असर: एक दोस्त का दावा

मिशा की एक दोस्त ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए दावा किया कि मिशा किसी और व्यक्तिगत ट्रॉमा से जूझ रही थी। दोस्त ने कहा, “मुझे लगता है कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में किसी परेशानी का सामना कर रही थी, जिसे वह परिवार से छिपा रही थी। यह एक बहाना हो सकता है, लेकिन यह बहुत तबाह करने वाला है।”

Misha Agrawal Suicide: इंस्टाग्राम फॉलोवर्स घटने से डिप्रेशन में थीं मिशा अग्रवाल, फैमिली ने किया चौंकाने वाला खुलासा

/jobs/union-bank-assistant-manager-recruitment-sarkari-naukri-9019943″>ये खबर भी पढ़िए… Sarkari Naukri : यूनियन बैंक में निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, भूल कर भी न छोड़े ये मौका

मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत

मिशा की मौत से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स और लाइक्स की मानसिक स्थिति पर गहरा असर हो सकता है। Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर होने वाला दबाव न केवल फिजिकल बल्कि मानसिक रूप से भी एक व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल और इस प्रकार के दबाव से बचने के उपायों पर ध्यान देना आवश्यक है।

 

 

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरर्स

  • Related Posts

    CoWIN पोर्टल अगस्त से पड़ा है बंद, लोग डाउनलोड नहीं कर पा रहे वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

    भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में CoWIN पोर्टल का अहम योगदान रहा है। लेकिन, अगस्त की शुरुआत से यह पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद पड़ा…

    Read more

    उज्जैन में होगा ‘ वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का समापन, 12 सितंबर को उमड़ेंगे दिग्गज नेता,कमलनाथ-सचिन पायलट होंगे शामिल

    शब्बीर अहमद, भोपाल। Vote Chor Gaddi Chhod: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। 12

    Read more

    You cannot copy content of this page