पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी : MP सरकार ने किए महंगाई राहत बढ़ाने के  आदेश जारी

राज्य शासन ने पेंशनर्स (Pensioners) के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। महंगाई राहत (Dearness Relief) में वृद्धि के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे 5 लाख से अधिक पेंशनरों को सीधा लाभ मिलेगा। यह राहत सातवें और छठवें वेतनमान के अनुसार अलग-अलग दरों पर दी जाएगी।

सातवां वेतनमान के तहत राहत

जिन पेंशनर्स को सातवें वेतनमान (7th Pay Commission) के तहत पेंशन मिल रही है, उन्हें 50% की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की गई है। यह वृद्धि नियमित पेंशन के साथ लागू होगी और अगले भुगतान से प्रभावी मानी जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें…

/desh/justice-verma-impeachment-cash-case-9049566″>कैश कांड में फंसे जस्टिस वर्मा, CJI ने PM और राष्ट्रपति को भेजी रिपोर्ट

/desh/india-destroys-pakistan-f16-and-intercepts-drone-attacks-9049377″>भारत की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई, एयर डिफेंस सिस्टम AWACS किया तबाह

छठवां वेतनमान के पेंशनर्स को 239% राहत

जिन पेंशनरों को छठवें वेतनमान (6th Pay Commission) के अनुसार पेंशन मिल रही है, उन्हें 239% की दर से महंगाई राहत मिलेगी। इसका लाभ सुपरन्यूएशन, असमर्थता, क्षतिपूर्ति और सेवा समाप्ति से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मिलेगा।

परिवार और असाधारण पेंशन पाने वालों को भी लाभ

परिवार पेंशन (Family Pension) और असाधारण पेंशन (Extraordinary Pension) प्राप्त करने वालों को भी महंगाई राहत दी जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति को अनुकंपा नौकरी मिली है तो उसके तहत मिलने वाली परिवार पेंशन पर महंगाई राहत नहीं दी जाएगी।
लेकिन यदि मृत्यु के समय पति/पत्नी नौकरी में थे, तो उनके जीवनसाथी को मिलने वाली पेंशन पर राहत दी जाएगी।

ये खबरें भी पढ़ें…

/state/madhya-pradesh/mp-government-employees-da-hike-55-percent-announcement-cm-9048746″>मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी

/state/madhya-pradesh/ladli-bahna-24th-installment-may-2025-9023546″>Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में जानिए कब आएंगे 24वीं किस्त के पैसे

भुगतान को लेकर दिशा-निर्देश

छत्तीसगढ़ के सभी पेंशन वितरण अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि मध्यप्रदेश कोषालय संहिता 2020 के अनुसार समय पर भुगतान सुनिश्चित करें। पेंशन निदेशक को बैंक शाखाओं में सैंपल जांच करने और गड़बड़ी की स्थिति में अगले माह के भुगतान में सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

खुशखबरीमध्यप्रदेश सरकार

FAQ- खबर से संबंधित सवाल

किस दर से महंगाई राहत दी जा रही है?

मध्यप्रदेश सरकार ने सातवें वेतनमान वाले पेंशनर्स को 50% और छठवें वेतनमान पर 239% की दर से महंगाई राहत स्वीकृत की है। इसका लाभ सभी योग्य पेंशनर्स को मिलेगा।

क्या अनुकंपा नौकरी वाले को परिवार पेंशन पर राहत मिलेगी?

यदि किसी व्यक्ति को पति/पत्नी की मृत्यु के कारण अनुकंपा पर नौकरी दी गई है, तो उसे परिवार पेंशन पर महंगाई राहत नहीं मिलेगी। लेकिन यदि मृत्यु के समय कर्मचारी सेवा में थे, तो परिवार पेंशन पर राहत दी जाएगी।

भुगतान में देरी या गड़बड़ी पर क्या कदम उठाए जाएंगे?

पेंशन निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वे बैंक शाखाओं में सैंपल जांच करें। यदि किसी भुगतान में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे अगले महीने में समायोजित किया जाएगा।

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…