
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष में एक नया मोड़ आया है, जब पाकिस्तान ने हाल ही में हुए सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसे स्पष्ट रूप से स्वीकार करते हुए कहा कि भारतीय सेना इस उल्लंघन का सख्त और उचित जवाब देगी। यह बयान विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि सीजफायर समझौते के बाद पाकिस्तान ने घुटनों पर आकर भारत से सीजफायर की अपील की थी, लेकिन अब फिर से पाकिस्तान की ओर से उकसावे की गतिविधियाँ सामने आ रही हैं।
डीजीएमओ स्तर के सीजफायर समझौते का उल्लंघन
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ (Director Generals of Military Operations) स्तर पर सीजफायर समझौता हुआ था, जिसे दोनों देशों के अधिकारियों ने स्वीकार किया था। इसके बावजूद, पाकिस्तान ने अपनी पुरानी हरकतों को जारी रखते हुए सीमा पर गोलाबारी और घुसपैठ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया, जिससे स्थिति एक बार फिर तनावपूर्ण हो गई है।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “An understanding was reached this evening between the DGMOs of India and Pakistan to stop the military action that was going on for the last few days. For the last few hours, this understanding is being violated by Pakistan.… pic.twitter.com/BNGnyvTnUH
— ANI (@ANI) May 10, 2025
ये खबर भी पढ़ें…
/desh/pakistan-ceasefire-violation-drone-attack-jammu-kashmir-9056057″>पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर में की गोलाबारी और ड्रोन हमले
भारतीय सेना की प्रतिक्रिया: मुंहतोड़ जवाब
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारतीय सेना को किसी भी घुसपैठ या गोलीबारी का सख्त जवाब देने के लिए पूरी छूट दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मिस्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और पाकिस्तान को इसकी कड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये खबर भी पढ़ें…
/state/madhya-pradesh/eow-raid-executive-engineer-electricity-department-exposed-property-worth-crores-9056112″>बिजली विभाग के कार्यपालन यंत्री पर EOW के छापे में हुआ करोड़ों की संपत्ति का पर्दाफाश
पहले सीजफायर की भीख, अब फिर गोलीबारी
भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को निशाना बनाने के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की अपील की थी, लेकिन अब वह अपनी इस पहल से पलट गया है। पाकिस्तान ने शोरकोट, सियालकोट, लाहौर, रावलपिंडी, रहीम यार खान, और जैकबाबाद जैसे सैन्य ठिकानों पर गोलाबारी और हमलों को अंजाम दिया है, जिससे उसकी दोहरी नीति सामने आई है।
ये खबर भी पढ़ें…
/desh/shivraj-singh-review-border-farmers-seeds-resources-9055935″>खाद-बीज को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का बड़ा बयान- किसानों की चिंता हमारी जिम्मेदारी
भारत की चेतावनी: संयम को कमजोरी न समझे
भारत सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी है कि सीजफायर उल्लंघन की हर कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत की सेना न केवल जवाब दे रही है, बल्कि सीमा पर आक्रामक रणनीति के तहत तैनाती को भी सशक्त कर रही है। भारतीय सेना का संदेश पाकिस्तान तक पहुंच चुका है कि भारत किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए तैयार है।
ये खबर भी पढ़ें…
/state/madhya-pradesh/cm-dm-mohan-yadav-participates-events-indore-sunday-9055907″>सीएम मोहन यादव रविवार को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीमा पर आक्रामक रणनीति
भारत ने पाकिस्तान की ओर से हो रहे संघर्षविराम उल्लंघनों का सामना करने के लिए अपनी रणनीति को और आक्रामक बना दिया है। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दिया है और सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अपनी तैनाती को और मजबूत किया है।
देश दुनिया न्यूज