एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट: खराब परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से 20 मई को पूछें जाएंगे सवाल

MP News: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा के परिणामों में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जो पिछले वर्षों की तुलना में कम है। बोर्ड ने कार्रवाई के पहले 20 मई को समीक्षा बैठक आयोजित की है। बैठक में स्कूलों के प्राचार्यों से उनके खराब परिणामों के कारण पूछे जाएंगे। 

खराब प्रदर्शन पर होगी चर्चा

20 मई 2025 को शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों की एक समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के कारणों की जांच की जाएगी और प्राचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। यह कदम शिक्षा गुणवत्ता में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

/state/madhya-pradesh/vijay-shah-colonel-sofia-qureshi-statement-controversy-9064171″>ये खबर भी पढ़िए… कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर बवाल, अब मंत्री विजय शाह ने दी सफाई

भोपाल का प्रदर्शन निराशाजनक

राजधानी भोपाल में कई सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन इस वर्ष बेहद खराब रहा। 10वीं में भोपाल का स्थान 36वां और 12वीं में 33वां रहा। लगभग 15 शासकीय स्कूलों का पास प्रतिशत 50% से भी कम था, जो शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय है।

/the-tantra/ias-abhay-bedekar-oxygen-man-economics-professor-9064258″>ये खबर भी पढ़िए… IAS अभय बेडेकर रह चुके हैं अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, कोरोना में ऑक्सीजन मैन के रूप में मिली प्रसिद्धि

टॉप जिलों में नरसिंहपुर, नीमच और शाजापुर

इस वर्ष के परिणामों में नरसिंहपुर, नीमच और शाजापुर जिलों ने पास प्रतिशत अच्छा रहा है। नरसिंहपुर ने 91.91%, नीमच ने 86.34% और शाजापुर ने 86.11% पास प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

/state/chhattisgarh/murder-odisha-pharmacist-chattisgarh-9064148″>ये खबर भी पढ़िए… ओडिशा के फार्मासिस्ट की हत्या में नया मोड़, पहले दवा मांगने बुलाया, फिर…

लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

हाईस्कूल परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 212 छात्रों में से 144 लड़कियां थीं, जबकि हायर सेकेंडरी परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 159 छात्रों में से 89 लड़कियां शामिल थीं। यह आंकड़े लड़कियों की शिक्षा में सुधार और उनकी मेहनत को दर्शाते हैं।

/state/madhya-pradesh/gopal-singh-chauhan-arrested-yadav-samaj-controversial-statement-9064170″>ये खबर भी पढ़िए… कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान गिरफ्तार, ‘एक गोली से 6-6 यादव मरेंगे’ बयान से मचा था बवाल

परीक्षा का आयोजन और छात्रों की संख्या

इस वर्ष की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित की गई थीं। लगभग 9.5 लाख छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया, जो शिक्षा विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है।

6 मई 2025 आया था रिजल्ट

एमपी बोर्ड ने 6 मई 2025 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए। इस वर्ष 10वीं में 76.42% और 12वीं में 74.48% छात्रों ने सफलता प्राप्त की। पिछले वर्षों की तुलना में यह प्रतिशत कम है, जिससे शिक्षा विभाग चिंतित है।

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…