
MP News: मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए स्वैच्छिक स्थानांतरण प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। अब शिक्षक अपने ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन में सुधार कर सकेंगे। यह सुधार OTP आधारित प्रणाली से किया जाएगा, जिससे आवेदन प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सरल हो जाएगी।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 21 मई कर दिया गया है। वहीं, ट्रांसफर आदेश 25 मई तक जारी किए जाएंगे। यह कदम उन शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है जो किसी त्रुटि या जानकारी में बदलाव के चलते परेशान थे। लोक शिक्षण आयुक्त ने इस बदलाव को लेकर संशोधित टाइम टेबल जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों में भी इसी तरह की तबादला प्रक्रिया शुरू की गई है। यह परिवर्तन शिक्षकों को बेहतर कार्यस्थल उपलब्ध कराने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है।
/state/madhya-pradesh/mp-storm-rain-deaths-sehore-sagar-9085557″>ये खबर भी पढ़िए… MP में आफत बनी बारिश, आंधी बारिश से पेड़ दूटे, दो मासूमों समेत तीन की मौत
OTP के जरिए होगा आवेदन
शिक्षक अपने पहले से किए गए आवेदन में किसी भी तरह की जानकारी बदलने के लिए नए ओटीपी के माध्यम से दोबारा लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद वे संशोधित जानकारी के साथ फिर से आवेदन जमा कर सकेंगे। इससे पहले जिन शिक्षकों ने गलत जानकारी या स्थान वरीयता दर्ज की थी, उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलता था। लेकिन इस बार यह सुविधा दी गई है।
/state/madhya-pradesh/bhopal-job-lure-marriage-rape-case-9085492″>ये खबर भी पढ़िए… मुंबई से आई महिला के साथ भोपाल में दुष्कर्म, आरोपी पर लव जिहाद का आरोप
21 मई तक भरे जाएंगे आवेदन
शिक्षकों के स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 16 मई से बढ़ाकर अब 21 मई कर दिया गया है। इससे उन शिक्षकों को भी मौका मिल सकेगा, जो किसी तकनीकी कारण या दस्तावेजों की कमी के चलते आवेदन नहीं कर पाए थे। लोक शिक्षण आयुक्त कार्यालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरण आदेश 25 मई तक जारी कर दिए जाएंगे।
/state/madhya-pradesh/mahakal-darshan-through-samrat-ashok-setu-shravan-9085178″>ये खबर भी पढ़िए… महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की एंट्री का बदला रास्ता, सावन में होगा नया इंतजाम
2025-26 की ट्रांसफर नीति
वर्ष 2025-26 की स्थानांतरण नीति के तहत यह पूरी प्रक्रिया संचालित की जा रही है। पहले इस नीति के अंतर्गत 20 मई से ट्रांसफर आदेश जारी किए जाने थे, लेकिन अब तिथियों में संशोधन कर अंतिम आदेश 25 मई तक निर्गत किए जाएंगे। यह नीति प्रदेश में कार्यरत शिक्षकों को उनकी पारिवारिक, स्वास्थ्य या अन्य आवश्यकताओं के अनुसार स्थानांतरित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।
/state/madhya-pradesh/traffic-checking-drama-gwalior-fake-cri-officer-challan-9085324″>ये खबर भी पढ़िए… महिला अफसर ने काटा चालान, युवक बीच सड़क पर बैठकर करने लगा ड्रामा, दी धमकी
अन्य विभागों में भी समान प्रक्रिया लागू
केवल स्कूल शिक्षा विभाग ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग व अन्य कई विभागों में भी इसी तरह की ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इससे शासन की नीतियों में एकरूपता और पारदर्शिता आई है, जिससे कर्मचारी वर्ग को विशेष राहत मिल रही है।