31 मई को प्रधानमंत्री भोपाल आएंगे,5 किलोमीटर क्षेत्र नो-फ्लाई जोन घोषित

 

भोपाल 30 मई, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल आगमन के दृष्टिगत उनके Z+ सुरक्षा दर्जे एवं SPG सुरक्षा कवर को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था के लिये आदेश जारी किये गये हैं।
पुलिस उपायुक्त, आसूचना एवं सुरक्षा नगरीय पुलिस सोनाक्षी सक्सेना द्वारा जारी आदेश में प्रधानमंत्री मोदी का भ्रमण कार्यक्रम 31 मई को जम्बूरी मैदान में प्रस्तावित है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्यक्रम स्थल से 05 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून एवं अन्य फ्लाईंग ऑब्जेक्ट्स के उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
यह प्रतिबंध 31 मई शनिवार को प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। उक्त क्षेत्र को “रेड ज़ोन” तथा “नो-फ्लाई ज़ोन” घोषित किया गया है।आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। कमर्शियल फ्लाइट्स इस प्रतिबंधात्मक आदेश से मुक्त रहेंगी।

प्रधानमंत्री कार्यक्रम का शेड्यूल
सुबह 9:30 बजे — दिल्ली से रवाना होंगे
सुबह 10:50 बजे — भोपाल स्टेट हेंगर पहुंचेंगे
सुबह 11:00 बजे — जंबूरी मैदान पहुंचेंगे
दोपहर 12:45 बजे — जंबूरी मैदान से रवाना होंगे
दोपहर 1:00 बजे — भोपाल स्टेट हेंगर पहुंचेंगे
दोपहर 1:05 बजे — दिल्ली के लिए रवाना होंगे

 

  • Related Posts

    बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम, राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी घोषित

    बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस सिस्टम के कारण 6…

    KK श्रीवास्तव के करीबी कांग्रेसी नेता पर जेल में हमला, हालत गंभीर

    रायपुर सेंट्रल जेल में तांत्रिक केके श्रीवास्तव के करीबी रहे युवा कांग्रेस के नेता आशीष शिंदे पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि जेल के भीतर बदमाशों ने…