रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा स्पेशल ट्रेन 5 जून से 19 जून तक कैंसिल, यह है कारण

BHOPAL. रेलवे ने रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 05-05 ट्रिप को 5 जून से 19 जून तक कैंसिल करने का फैसला लिया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बेल्लमपल्ली रेलवे स्टेशन पर यार्ड में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी के काम की वजह से ऐसा फैसला किया गया है।

गाड़ी संख्या 01704 और 01703 रहेगी कैंसिल

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इस कैंसिलेशन का सीधा असर गाड़ी संख्या 01704 और 01703 पर पड़ेगा। गाड़ी संख्या 01704 जो रीवा से चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) के लिए चलती है, वह 5 जून से 19 जून तक कैंसिल रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01703 जो चर्लपल्ली (सिकंदराबाद) से रीवा की ओर जाती है, वह 6 जून से 20 जून तक कैंसिल रहेगी। इस दौरान यात्रियों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले का उद्देश्य बेल्लमपल्ली स्टेशन पर थर्ड रेल लाइन की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। यह विकास कार्य दक्षिण मध्य रेलवे के लिए महत्वपूर्ण है जिससे भविष्य में रेल सेवाओं की गति और क्षमता दोनों में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/pm-modi-madhya-pradesh-visit-may-31-2025-9321979″>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश दौरे पर, जानें मिनट टू मिनट प्रोग्राम

रेलवे की मुसाफिरों से अपील

रेलवे ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा शुरू करने से पहले NTIS (राष्ट्रीय ट्रेन इंफॉर्मेशन सिस्टम) या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 से ट्रेन की स्थिति और समय की जांच कर लें।

इससे उन्हें यात्रा के दौरान होने वाली किसी भी असुविधा से बचने में मदद मिलेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक व्यवस्था और समय की जानकारी लेकर यात्रा करें ताकि उनकी योजना प्रभावित न हो।

रेलवे का यह भी कहना है कि रेल मार्ग के विकास कार्यों के कारण टेंपररी कैंसिलेशन जरूरी है और इसके लिए यात्रियों की समझदारी और सहयोग अपेक्षित है। इससे रेलवे सेवाओं के दीर्घकालिक बेहतर संचालन को बल मिलेगा।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/indore-woman-accuses-mohsin-khan-of-fraud-and-occult-exploitation-9321901″>इंदौर में लव जिहादी मोहसिन युवती से बोला, दुल्हन की तरह सजकर आना, जिन्न खुश हुआ तो नोटों की बारिश हाेगी

बेल्लमपल्ली स्टेशन पर हो रहा है विकास कार्य

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बेल्लमपल्ली रेलवे स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन की कनेक्टिविटी को जोड़ा जा रहा है। यह काम स्टेशन की क्षमता बढ़ाने और रेल परिचालन को सुचारू बनाने के लिए किया जा रहा है।

थर्ड रेल लाइन के बन जाने से माल और यात्री ट्रेनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होगा। इससे रेलवे ट्रैफिक में देरी कम होगी और ट्रेनों की आवृत्ति बढ़ाई जा सकेगी। यह परियोजना क्षेत्रीय रेलवे नेटवर्क की मजबूती और ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार के लिए अहम है। इस काम के पूरा होने के बाद सिकंदराबाद मंडल में रेलवे परिचालन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/mp-hc-jabalpur-gwalior-3-senior-advocates-sworn-in-judges-9321917″>MP High Court में जबलपुर और ग्वालियर के 3 वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने ली न्यायधीश पद की शपथ

रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा ट्रेन 

रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्यों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करती है जो मध्यप्रदेश के रीवा क्षेत्र से तेलंगाना के सिकंदराबाद क्षेत्र तक आने-जाने के लिए रेल सेवा का उपयोग करते हैं।

यह ट्रेन विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों से गुजरती है और यात्रियों को आरामदायक एवं सुलभ यात्रा विकल्प देती है। इस सेवा के निरस्तीकरण से यात्रियों को असुविधा हो सकती है, खासकर उन लोगों को जो नियमित रूप से इस मार्ग का उपयोग करते हैं। इसलिए रेलवे ने यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें… /state/madhya-pradesh/indore-metro-launch-2025-priority-corridor-pm-modi-inauguration-9321802″>इंदौर मेट्रो को 31 मई को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, महिलाओं के लिए फ्री रहेगा पहला सफर

निष्कर्ष

पश्चिम मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली रीवा-चर्लपल्ली (सिकंदराबाद)-रीवा स्पेशल ट्रेन की 05-05 ट्रिप का 5 जून से 19 जून तक कैंसिलेसन रेलवे के अधोसंरचना विकास कार्यों के कारण हुआ है। रेलवे ने यात्रियों को इस दौरान संयम और सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

बेल्लमपल्ली स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य से भविष्य में रेल सेवाओं में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा के समय की सही जानकारी लेकर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें। ट्रेन कैंसिल | मध्य प्रदेश 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

  • Related Posts

    GST काउंसिल का फैसला : हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर मिलेगी राहत, 12% और 28% के स्लैब होंगे खत्म

    देश दुनिया न्यूज: जीएसटी काउंसिल की 56वीं मीटिंग में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अहम फैसलों की घोषणा की। काउंसिल ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब को खत्म…

    Read more

    Today’s Top News : डैम टूटने से 4 लोगों की मौत, DMF घोटाला मामले में ED ने 18 ठिकानों पर मारा छापा, हड़ताली NHM कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू, बीईओ पर आदिवासी छात्राओं से दुर्व्यवहार का आरोप, पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी, रिश्वत लेते पटवारी संघ का अध्यक्ष गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें

    Today’s Top News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बलरामपुर जिले के ग्राम धनेशपुर स्थित लुत्ती (सतबहिनी) डैम टूटने की

    Read more

    You cannot copy content of this page