डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने शेयर किया ट्रेन ट्रायल का फेक वीडियो, हुए जमकर ट्रोल

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने एक्स पर रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर ट्रेन ट्रायल का वीडियो साझा किया। वीडियो में WDP-4D इंजन दौड़ता दिख रहा था। डिप्टी सीएम ने इसे विंध्य क्षेत्र के विकास की नई रफ्तार बताया।

नेटीजंस ने थोड़ी देर बाद ही खुलासा कर दिया कि यह वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि कर्नाटक का है। वीडियो दो महीने पहले एक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था। ट्रोल होने के बाद डिप्टी सीएम ने वीडियो हटा लिया। यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। यह सरकारी सूचना के सत्यापन को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है।

डिप्टी सीएम सोशल मीडिया पर घिरे

एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला 8 जून को सुबह 11:36 बजे एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हैं। वीडियो में एक हाई-स्पीड ट्रेन दौड़ती दिख रही थी। उन्होंने इसे रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP-4D इंजन के ट्रायल का सफल वीडियो बताया। डिप्टी सीएम ने इसे विंध्य क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। लेकिन जल्द ही इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो की सच्चाई उजागर कर दी।

ये खबर भी पढ़िए… एमपी के इस शहर से यूपी के यहां तक बिछेगी 520KM हाईस्पीड रेल ट्रैक, सर्वे शुरू

वीडियो कर्नाटक का निकला

जिस वीडियो रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग का बताया गया, वह कर्नाटक के गडग-वाडी सेक्शन का था। यह वीडियो यूट्यूब चैनल “The Railway Explorer” पर मार्च 2024 में “CRS Speed Trial + Dust Storm | Gadag-Wadi section | Kushtagi-Linganabandi CRS” नाम से पहले ही अपलोड किया गया था। इससे स्पष्ट हो गया कि डिप्टी सीएम द्वारा साझा किया गया वीडियो मध्य प्रदेश से संबंधित नहीं था।

ये खबर भी पढ़िए… हेल्थ मिनिस्टर ने डॉक्टर को इस मामले में किया बर्खास्त, तो सीएम ने कर दिया बहाल

विकास का दावा या जल्दबाजी ?

डिप्टी सीएम का वीडियो पोस्ट करना राजनीतिक दृष्टिकोण से एक बड़ा संदेश देने की कोशिश थी। इसका उद्देश्य विंध्य क्षेत्र के रेलवे विकास कार्यों को हाईलाइट करना था। लेकिन गलत वीडियो के कारण उनकी मंशा पर सवाल उठे। यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर तथ्यों के बिना पोस्ट करना राजनीतिक और प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए… मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का फैसला जल्द, 16 जून के बाद हो सकते हैं चुनाव

ट्रोल होने के बाद वीडियो किया डिलीट

गलती उजागर होने के बाद डिप्टी सीएम ने वीडियो को एक्स से हटा लिया। हालांकि, अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक माफ़ी या स्पष्टीकरण नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोग उनसे पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी की मांग कर रहे हैं। यह सवाल भी उठ रहा है कि एक वरिष्ठ पद पर बैठे व्यक्ति ने बिना पुष्टि के ऐसा पोस्ट क्यों किया।

ये खबर भी पढ़िए… इंदौर के राजा-सोनम केस की CBI जांच होना ही चाहिए, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी की मांग

टेक्नोलॉजी और पब्लिक ट्रस्ट का मुद्दा

इस मामले ने सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स की सत्यता और विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं। डिजिटल युग में जहां लोग सरकारी पोस्ट्स पर सूचना के लिए निर्भर रहते हैं, ऐसी चूक से उनका भरोसा कमजोर हो सकता है। यह घटना ट्रांसपेरेंसी और डिजिटल एथिक्स की आवश्यकता को और स्पष्ट रूप से सामने लाती है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

फेक वीडियो

 

  • Related Posts

    शिक्षक दिवस पर हुआ खेल अधिकारी अरविंद जरारिया का सम्मान

    सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )। शिक्षक दिवस के अवसर पर शास​कीय बालक उच्चतर माध्यमिक ​विद्यालय बरेली में शिक्षक दिवस पर हुए कार्यक्रम में विकास खण्ड खेल अधिकारी अरविंद…

    Read more

    MPCA में ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं दिग्विजय सिंह को प्रेसिडेंट बनाना चाहते थे संजय जगदाले

    महापौर के बेटे के भाषण पर बधाई देकर पूरे प्रदेश में फिर चर्चा में आए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमन सिंधिया को भी…

    Read more

    You cannot copy content of this page