MP में हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार, ओंकारेश्वर, महेश्वर, बुरहानपुर में भी होगी शुरू

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों को अब हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। पर्यटन विभाग ने इसके लिए निजी कंपनियों के जरिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले दो महीनों में ओंकारेश्वर, महेश्वर और बुरहानपुर के लिए हेली सेवा शुरू की जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा  विशेष रूप से धार्मिक यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट्स के लिए सुविधाजनक यात्रा देने के लिए यह सेवा शुरू की जा रही है।।

पर्यटन बोर्ड ने राज्य को तीन सेक्टरों में बांटा

पर्यटन बोर्ड ने पूरे राज्य के 20 प्रमुख स्थलों को तीन अलग-अलग सेक्टर में बांटा है। पहले सेक्टर में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, भोपाल, मांडू, महेश्वर और बुरहानपुर शामिल हैं। इनके लिए हेलीकॉप्टर सेवा के मुख्य केंद्र इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर होंगे।

टेंडर प्रक्रिया चालू, 10 जुलाई तक मांगे गए आवेदन

पर्यटन बोर्ड ने हेली सेवा संचालन के लिए निजी कंपनियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। 10 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे और इसके बाद टेंडर खोले जाएंगे। चयनित कंपनियों के साथ बैठक होगी। बैठक में किराया और ऑपरेशन मॉडल तय किया जाएगा। बोर्ड इस बार यात्रियों की जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर लागत (costak) और सुविधा का संतुलन बनाने की तैयारी में है।

उज्जैन-ओंकारेश्वर रूट से हुई थी शुरुआत

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पिछले वर्ष उज्जैन से ओंकारेश्वर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ किया था। उस समय प्रति व्यक्ति 5,000 रुपये का किराया तय किया गया था, लेकिन यात्रियों की रुचि हेली सेवा में कम रही। इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए अब पर्यटन बोर्ड नई रणनीति के साथ सेवा पुनः प्रारंभ करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें…मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर लगाया जाएगा ‘नो प्रॉफिट-नो प्लास्टिक’ वाटर एटीएम, मिलेगा मुफ्त पेयजल

पचमढ़ी से लेकर खजुराहो तक के स्थान शामिल

पर्यटन बोर्ड की योजना केवल पहले सेक्टर तक सीमित नहीं है। अन्य दो सेक्टरों में पचमढ़ी, मढ़ई, सांची, दतिया, जबलपुर, खजुराहो और अमरकंटक जैसे स्थल भी शामिल किए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों के लिए भी भविष्य में हेली सेवा विस्तार की तैयारी है।

यह भी पढ़ें…भोपाल मंडल में मथेला सबसे साफ स्टेशन, गुना स्टेशन को बेस्ट इमरजेंसी सर्विस के लिए मिला अवॉर्ड

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

thesootr links

MP News | helicopter service | एमपी में हवाई सेवा शुरू | हेलीकॉप्टर दर्शन | Omkareshwar Jyotirlinga | maheshwar

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    0x0ea384c1

    0x0ea384c1

    Read more

    You cannot copy content of this page