पटवारी ट्रांसफर में राजस्व विभाग ने ही तोड़ दी गाइडलाइन

BHOPAL. ट्रांसफर प्रक्रिया को पारदर्शी और गड़बड़मुक्त रखने की सरकार की कोशिश कारगर नहीं रही। विभागों से तैयार तबादला सूचियों में अब एक से बढ़कर एक गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। राजस्व विभाग की पटवारी ट्रांसफर लिस्ट ने तो गजब ही कर दिया है।

कहीं एक ही पटवारी के दो अलग-अलग जिलों में कर दिए गए तो कहीं सेवाकाल में एक बार दूसरे जिले में ट्रांसफर का मौका देने की गाइडलाइन को दरकिनार कर पटवारियों को दो-दो बार दूसरे जिलों में पोस्टिंग दे दी। अब राजस्व विभाग की ट्रांसफर लिस्ट सवालों में उलझ गई है।

ये थे तबादला संबंधी निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने तबादलों में पारदर्शी व्यवस्था तैयार कराई थी। जिसके तहत विभाग प्रमुखों को ट्रांसफर लिस्ट तैयार कराने के बाद विभागीय मंत्री से अनुमोदन को जरूरी किया था। विशेष मामलों में तबादला आदेश सीएम समन्वय में लाने के बाद जारी करने की व्यवस्था भी रखी गई थी। इतने सख्त निर्देशों के बावजूद विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से पटवारियों की ट्रांसफर लिस्ट गड़बड़ियों में घिर गई है। 

ये भी पढ़ें… 

फरदीन ने मुस्लिम लड़की की मदद से हिंदू लड़की को फंसाया, दुष्कर्म कर धर्म बदलने का बनाया दबाव

अब साइबर ठगों के निशाने पर प्रदेश के किसान, कृषि विभाग ने जारी की चेतावनी

मंत्री की शिकायत के बाद लापरवाही

 पटवारियों की पहली तबादला सूची 14 जून को जारी की गई थी। इसमें 509 पटवारियों के नाम थे। दूसरी लिस्ट में अनुमोदन के बाद अधिकारियों द्वारा आनाकानी करने पर मंत्री करण सिंह वर्मा ने सीएम से शिकायत की थी। इसके बाद भू अभिलेख आयुक्त कार्यालय द्वारा 17 जून को 89 पटवारियों की जो लिस्ट जारी की गई उसमें एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही हैं।

नियम विरुद्ध दो बार दिया ट्रांसफर

दरअसल मध्यप्रदेश में पटवारी का पद जिला कैडर का है। इसलिए पटवारी का तबादला प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत दूसरे जिले में नहीं हो सकता। शासन द्वारा पटवारियों को सेवाकाल में केवल एक बार ही दूसरे जिले में सांवलिया के तहत पोस्टिंग देने की व्यवस्था की है। इसके बाद भी ट्रांसफर लिस्ट जारी करते समय शासन की इस व्यवस्था और नियम की अनदेखी की गई। 

सूचियों  में गड़बड़ियों की भरमार

राजस्व विभाग द्वारा पटवारियों के ट्रांसफर के लिए 14 जून को पहली जबकि 17 जून को दूसरी तबादला सूची जारी की थी। पहली सूची भू-अभिलेख आयुक्त कार्यालय से ऑनलाइन जारी की गई थी। तबादला सूची के आखिरी दिन यानी 17 जून को ऑफलाइन आदेश जारी किए। इस ट्रांसफर लिस्ट में पटवारी जया चौबे का दो अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग की गई है।

लिस्ट में तीसरे नंबर पर जया का ट्रांसफर खरगोन से जबलपुर जबकि इसी लिस्ट में 5वे नंबर पर जया का ट्रांसफर खरगोन से कटनी करना दर्ज है। 17 जून को जारी ऑफलाइन लिस्ट में दूसरे नंबर पर पटवारी अभिषेक कुशवाह का ट्रांसफर शिवपुरी से भिंड किया गया है।

अभिषेक इससे पहले साल 2022 में एक जिले से दूसरे जिले में पोस्टिंग का मौका ले चुके हैं। 2022 में अभिषेक ने अपना ट्रांसफर खंडवा से शिवपुरी कराया था। 198 पटवारियों की इस सूची में अभिषेक का नाम 102 वे नंबर पर था। यानी अभिषेक को दूसरी बार दूसरे जिले में पोस्टिंग का मौका दे दिया गया जबकि ट्रांसफर गाइडलाइन में इसका प्रावधान नहीं है।

ये भी पढ़ें… 

हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बिकने का मामला

इंदौर में योग का आयोजन, सिंधिया के आने से राजबाड़ा पर ध्यान, महापौर ने अदाकारा को बुलाया

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    0xe1702d2d

    0xe1702d2d

    Read more

    डोल ग्यारस पर बरेली नगर में विमानों में विराज कर जल बिहार को निकलेंगे लड्डू गोपाल

    हिन्दू ​उत्सव समिति ने की तैयारियां — शाक्तिधाम मंदिर से निकलेगा चल समारोह     प्रदीप धाकड़ मो.9425654291  बरेली ( रायसेन )। बरेली। बुधवार को डोल ग्यारस के पर्व पर…

    Read more

    You cannot copy content of this page