
बरेली 29 जून 2025
प्रदीप धाकड़
मो.9425654291
आज रविवार को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने नव निर्मित 1008 मुनिसुब्रतनाथ जिन मंदिर चैनपुर रोड शक्ति नगर में पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही पंचकल्याणक महा महोत्सव समिति अध्यक्ष सुधीर बासल ने मंत्री पटेल के समक्ष सफल पंचकल्याक का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय जैन भी उपस्थित रहे। उपस्थित जन और मंदिर समिति ने मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का सम्मान किया।