राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात रेंज में नए आईजी, 31 जिलों के बदले एसपी

JAIPUR. राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 91 अधिकारियों के तबादले शुक्रवार देर रात कर दिए गए। इसमें सात रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों के साथ ही 31 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं। राज्य सरकार ने पिछले महीने ही 62 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आईपीएस की यह तबादला सूची करीब 10 महीने के बाद जारी की है। पिछली तबादला सूची सितंबर 2024 में जारी हुई थी। हाल ही में राजीव शर्मा के डीजीपी बनने के बाद माना जा रहा था कि आईपीएस की तबादला सूची किसी भी समय आ सकती है। 

 सात रेंज में नए आईजी

जिन सात रेंज को नए आईजी मिले हैं, उनमें राजेश मीणा को जोधपुर, गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर, राजेंद्र सिंह को अजमेर, राहुल प्रकाश को जयपुर, हेमंत कुमार शर्मा को बीकानेर, कैलाश चंद विश्नोई को भरतपुर और राजेंद्र प्रसाद गोयल को कोटा का आईजी बना गया है। पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे दीपक कुमार को गृह विभाग में आईजी नियुक्त किया गया है। 

ये खबरें भी पढ़ें…

राजस्थान में 91 आईपीएस अफसरों के तबादले, सात रेंज में नए आईजी, 31 जिलों के बदले एसपी

बिहार चुनाव के चलते भाजपा की राजस्थान में रह रहे बिहारियों और उनके परिवारों पर नजर

राजस्थान से दिल्ली की 27 ट्रेन कैंसिल, 22 का बदला रूट, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा यह असर

राजस्थान सरकारी डेंटल कॉलेज : एमबीसी कोटे की सीट ओबीसी को दी, हाइकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

31 जिलों को मिले नए एसपी…

नया एसपी (New SP) जिला (District)
राशी डोगरा डुड्डी  जयपुर ग्रामीण
ममता गुप्ता राजसमंद
पूजा अवाना पाली
ओम प्रकाश मीना डीग
देवेंद्र बिश्नोई कोटपूतली-बहरोड़
नारायण टोगस जोधपुर ग्रामीण
तेजस्वनी गौतम कोटा शहर
मनीष त्रिपाठी चित्तौड़गढ़
सुधीर जोशी बांसवाड़ा
अनिल कुमार सवाईमाधोपुर
सुधीर चौधरी अलवर
मृदुल कछावा नागौर
लोकेश सोनवाल करौली
रतन सिंह ब्यावर
प्यारे लाल शिवरान सिरोही
अमृता दुहन श्रीगंगानगर
राजेश कुमार मीणा टोंक
रिचा तोमर डीडवाना-कुचामन
दिंगत आनंद भरतपुर
शैलेंद्र सिंह इंदोलिया जालोर
विकास सांगवान धौलपुर
अमित कुमार झालावाड़
कुंदन कंवरिया फलौदी
बृजेश ज्योति उपाध्याय झुंझुनूं
प्रवीण नायक नूनावत सीकर
अभिषेक शिवहरे जैसलमेर
रमेश बालोतरा
प्रशांत किरण भिवाडी
बी आदित्य प्रतापगढ़
अभिषेक अंडासु बारां
मनीष कुमार डूंगरपुर

आईपीएस अफसरों के तबादले | राजस्थान में तबादले | पुलिस विभाग के तबादले | आईपीएस अफसर | DGP Rajeev Sharma | डीजीपी राजीव शर्मा | आईपीएस राजीव शर्मा 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢

  • Related Posts

    बिजली कंपनी को भनक तक नहीं, फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे 12 साल नौकरी करते रहे दो कर्मचारी

    BHOPAL. मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए एक से बढ़कर एक गड़बड़झाले सामने आ चुके हैं। इनमें से कोई परीक्षा परिणाम के दौरान पकड़ा गया तो किसी का…

    Digital Arrest : फर्जी पुलिस और सीबीआई अधिकारियों ने भाजपा नेता के बेटे को दिया धोखा, 45 लाख ठगे

    मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भाजपा नेता के बेटे आशीष ताम्रकार को आठ साल तक डिजिटल अरेस्ट ( Digital Arrest ) में…