श्री सांवलिया सेठ मंदिर में अर्पित की चांदी की बंदूक, हरियाली अमावस्या मेला शुरू

राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwaliya Seth Mandir) में हाल ही में एक भक्त ने भगवान को चांदी की बनी बंदूक और बुलेट भेंट चढ़ाई है। यह भेंट इतनी अनोखी और अलग थी कि इसे देखकर सभी हैरान रह गए। यह पहला अवसर है जब किसी भक्त ने भगवान को बंदूक जैसी वस्तु भेंट दी हो, और यही कारण है कि यह भेंट अब मंदिर में चर्चा का विषय बन गई है। इस लेख में हम इस अनोखी भेंट की पूरी कहानी और इसके पीछे की धार्मिक आस्था पर चर्चा करेंगे।

 

Silver Gun Offered at Sanwaliya Seth Temple
राजस्थान के श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भेंट की गई चांदी की बंदूक। Photograph: (The Sootr)

 

 

करीब आधा किलो की है चांदी की बंदूक

यह चांदी से बनी बंदूक पूरी तरह से बारीकी से तैयार की गई है और इसका वजन लगभग 500 ग्राम है। इसे एक अद्भुत तरीके से निर्मित किया गया है। इसके साथ-साथ एक चांदी की गोली और दो चांदी की लहसुन भी भगवान को चढ़ाई गई हैं। यह भेंट मंदिर में एक नई परंपरा को जन्म दे रही है और भक्तों के बीच एक नई चर्चा का कारण बन चुकी है।

चांदी की बंदूक : भक्त ने नाम सार्वजनिक नहीं किया

इस भेंट को किसी अज्ञात भक्त ने चढ़ाया है और उसने अपना नाम सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन उसका यह भक्ति का तरीका सचमुच अनोखा और अलग है। भक्त ने अपनी आस्था के साथ भगवान को यह भेंट चढ़ाई और इसे मंदिर के भंडार में सुरक्षित रूप से रखा गया। यह दिखाता है कि भक्त अपनी भक्ति को विभिन्न रूपों में व्यक्त कर रहे हैं, जो पहले कभी नहीं देखा गया।

सांवलिया सेठ को भेंट चांदी के मोबाइल, ट्रैक्टर, मकान, पेट्रोल पंप

श्री सांवलिया सेठ का मंदिर राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान को भेंट चढ़ाते हैं। इस मंदिर में चढ़ावा देने की परंपरा बहुत पुरानी है, और अब तक कई प्रकार की भेंटें यहां दी जा चुकी हैं, जैसे चांदी के मोबाइल, ट्रैक्टर, मकान, पेट्रोल पंप, और यहां तक कि पूरी फसल भी अर्पित की गई है।

मान्यता: सांवलिया सेठ करेंगे रक्षा

कुछ लोग मानते हैं कि इस बंदूक और गोली का भेंट देने का उद्देश्य भगवान से सुरक्षा और शक्ति की प्राप्ति है। भक्त शायद यह चाहते होंगे कि भगवान उन्हें हर मुश्किल से बचाएं और उनकी रक्षा करें। वहीं, कुछ अन्य लोग इसे भक्ति का नया तरीका मानते हैं, जिसमें भक्त अपनी आस्था को दर्शाने के लिए नए और अलग तरीके अपना रहे हैं।

सांवलिया सेठ का मेला शुरू

कृष्णधाम सांवलियाजी में मासिक मेला बुधवार से प्रारंभ हो गया। प्रथम दिन सुबह राजभोग आरती के बाद भगवान का भंडार खोलकर गणना शुरू की गई। दूसरे दिन गुरुवार को अमावस्या पर महाप्रसादी होगी। हरियाली अमावस्या होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मंदिर मंडल अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एडीएम प्रशासन प्रभा गौतम के निर्देशानुसार दर्शन, आवास, यातायात आदि के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। 

सांवलिया सेठ मंदिर में अमावस्या पर कुरेठा नाका से ही प्रवेश

प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक के अनुसार हरियाली अमावस्या पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का प्रवेश कुरेठा नाका चौराहे होगा। जिगजैग पैटर्न की रेलिंग में चलते हुए वे मुख्य सिंहद्वार तक पहुंचेंगे। सिंहद्वार से श्रद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन करवाने, सुरक्षा और यातायात आदि व्यवस्था के लिए करीब 500 से भी अधिक सुरक्षा गार्ड्स, पुलिस व होमगार्ड आदि तैनात रहेंगे। मंदिर कॉरिडोर के अलावा अन्य सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे। 

सांवलिया सेठ मंदिर में पार्किंग की व्यवस्था

विभिन्न मार्गों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अलग-अलग वाहन पार्किंग तय की गई है। भादसोडा चौराहा फोरलेन से आने वाले वाहनों के लिए रेफरल चिकित्सालय के पास बाइपास पार्किंग, बानसेन व भदेसर मार्ग के वाहनों के लिए कुरेठा बाईपास पेट्रोल पंप के पास पार्किंग, निम्बाहेडा मार्ग के वाहनों के लिए गोशाला रोड के पास व गोकुल विश्रान्ति गृह के सामने एवं आवरी माताजी मार्ग के वाहनों के लिए गोकुल विश्रान्ति गृह के सामने पार्किंग रखी गई है। मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों से अपील की है कि अपने साथ कीमती सामान, कैमरा, बैग आदि नही लाएं।

FAQ

1. श्री सांवलिया सेठ को भक्त ने क्या भेंट चढ़ाई?

भक्त ने श्री सांवलिया सेठ को चांदी की बनी एक बंदूक और गोली चढ़ाई, जो एक अनोखी भेंट है।

2. सांवलिया सेठ को भेंट किस उद्देश्य से चढ़ाई जाती हैं?

भेंट को सुरक्षा, शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में चढ़ाया गया हो सकता है, ताकि भगवान भक्त को हर मुसीबत से बचाएं।

3. श्री सांवलिया सेठ को अब तक किस प्रकार की भेंटें दी गई हैं?

अब तक इस मंदिर में चांदी का मोबाइल, ट्रैक्टर, मकान, पेट्रोल पंप और फसल भी भगवान को अर्पित की गई हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर | सांवलिया सेठ मंदिर की खासियत | सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा | सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाई चांदी की बंदूक | राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी

  • Related Posts

    सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय बैठक हो नियमित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

      सिटी बीट न्यूज        भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए अंतरविभागीय…

    Read more

    0x1c8c5b6a

    0x1c8c5b6a

    Read more

    You cannot copy content of this page