राजस्थान के इन जिलों में हुई जोरदार बारिश, हादसों में गई तीन की जान, 26 से भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में बुधवार को हुई बारिश के कारण हालात चिंताजनक हो गए। इन जिलों में दो से तीन इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश के झुंझुनूं, कोटा, जयपुर, सीकर सहित कई अन्य जिलों में तेज बारिश के कारण हादसे भी सामने आए।

एक महिला की मकान में दबने से मौत हो गई, वहीं दो युवक तेज बहाव में बह गए। इस दौरान राज्य में अब तक 109 प्रतिशत बारिश रिकार्ड की जा चुकी हैै। मौसम विभाग ने 26 जुलाई से राज्य में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।  

झुंझुनूं में मकान ढहने से मौत

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे अंजू नामक महिला की मौत हो गई। महिला के साथ सो रहे भांजे मोहित को गंभीर चोटें आईं। मकान का मलबा काफी बड़ा था और इस घटना ने पूरे मोहल्ले में दहशत फैला दी।

यह भी पढ़ें..

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव कराने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, चुनाव कराने की गुहार

राजस्थान शिक्षक तबादला नीति का नहीं अता-पता, बैकडोर से चंद शिक्षकों की बल्ले-बल्ले

करौली में पुल पार करते समय बाइक सवार बह गए

करौली में बारिश के कारण नदी का पानी उफान पर था और कई पुलों पर पानी बहने लगा। हिंडौन सिटी में बाइक सवार दो युवक पुल पार करते समय पानी में बह गए, जिससे वे घायल हो गए। उनका बचाव स्थानीय लोगों ने किया।

बंगाल की खाड़ी में बनेगा नया लो-प्रेशर एरिया

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर एरिया बन सकता है, जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 26 से 30 जुलाई तक बारिश का दौर सक्रिय रहेगा, और खासकर 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अतिभारी बारिश की संभावना है।

झालावाड़ में कार बहने का मामला

झालावाड़ जिले के खानपुर में बारिश के दौरान एक कार उफान पर आए बरसाती नाले में बह गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक महिला टीचर, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक ड्राइवर थे। ग्रामीणों की मदद से तीनों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

यह भी पढ़ें..

दीया कुमारी की करतूतः जयपुर को जागीर बनाने पर तुलीं डिप्टी सीएम, जलेब चौक पर किया कब्जा

दीया कुमारी का जयगढ़ राज: सत्ता का ताज भी उनका, खजाना भी उनका…जंगल, किला, कानून सब जेब में! 

 

baarish rr02
Photograph: (the sootr)

 

10 सेकेंड में पहाड़ का ढहना

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र में बारिश के दौरान एक पहाड़ का बड़ा हिस्सा अवैध खनन की वजह से तेज धमाके के साथ ढह गया। यह हादसा इतना तेज था कि ग्रामीणों के मुताबिक कुछ ही सेकेंड में पूरा पहाड़ गिर गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि उस समय कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

बारिश का असर: जिलों में पानी की भारी बरसात

राज्य के कई हिस्सों में बारिश के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। झुंझुनूं, कोटा, करौली और अन्य जिलों में भारी बारिश के बाद नदी-नालों में उफान आ गया है, जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

दुर्घटनाओं और मौतों की बढ़ती संख्या

बारिश के कारण राज्य में लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही में झालावाड़ और झुंझुनूं जैसे जिलों में भारी बारिश के कारण कई मौतें हो चुकी हैं, जिसमें से कुछ मौतें मकान के ढहने और कुछ दुर्घटनाओं के कारण हुई हैं। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

  • Related Posts

    16 साल से नहीं बढ़ी एमपी कर्मचारियों की त्योहार अग्रिम राशि! कर्मचारी संघ ने CM और मुख्य सचिव को लिखा पत्र

    मध्य प्रदेश में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सीएम को लिखे गए इस लैटर में कर्मचारियों ने त्योहार अग्रिम राशि को…

    Read more

    MP राज्य पुलिस सेवा में बड़ा बदलाव : 25 अधिकारियों की नई पदस्थापना, देखें लिस्ट

    मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इससे संबंधित आदेश रात के 11 बजे जारी किए गए। इस बदलाव में कई वरिष्ठ अधिकारियों…

    Read more

    You cannot copy content of this page