बरेली, 25 जुलाई 2025 — विलीनीकरण आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की बैठक सम्पन्न।

बरेली, 25 जुलाई 2025
संवाददाता यशवन्त सराठे (बरेली )

 

बरेली – भारत की आजादी के वाद देश के राजाओं महाराजाओं की छोटी-छोटी रियासतों को भारतीय गणराज्य में मिलाने के लिए तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासतों को शामिल करने का फरमान जारी कर दिया लेकिन भोपाल नबाब ओर हैदराबाद के नबाब ने अपनी रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाने से इंकार कर दिया। आखिर कार हैदराबाद मिल गया नबाब हमीदुल्ला खां नहीं माना मप्र में नबाब हमीदुल्ला खां के खिलाफ विलीनीकरण आंदोलन की चिंगारी तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के नेतृत्व में भड़क उठी जिसकी शुरुआत नगर बरेली के गांधी चबूतरे 1 जून 1949 में हुई थी जिसमें सभा के दौरान लाठीचार्ज किया गया दो लोग शहीद हुए जुगराज सोनी ओर रामप्रसाद अहिरवार अनेक आन्दोलन कारियों को जेलों में बंद कर दिया गया। विलीनीकरण आंदोलन के सैनानियों का इतिहास लुप्त होता जा रहा है उनके परिजनों को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जा रहा नहीं परिवार को शासन की सुविधाएं प्राप्त हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए म.प्र.मे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के परिवार के हितों के लिये स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का गठन किया गया । रायसेन जिले के उत्तराधिकारी संगठन की बैठक का आयोजन स्थानीय माणिक लाल नाहर स्कूल में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी अजय नाहर की अध्यक्षता में किया गया।
मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरान्त संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण वासल ने संगठन की महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने पर वल दिया। वरिष्ठ समाजसेवी अजय नाहर ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के विलीनीकरण आंदोलन में किये गये त्याग ओर बलिदान की एतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माह में उत्तराधिकारियों की बैठक हो,जिससे संगठन में समर्पण भाव एवं निरन्तरता वनी रहे एवं सैनानियों व उत्तराधिकारियों की स्मारिका का प्रकाशन कराया जाये। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया एवं संगठन की रूपरेखा तैयार करने एवं उसके उद्देश्य व शासन से प्राप्त सुविधाएं लेने की बात कही। बैठक में यह प्रस्ताव रखे गये कि शासन से स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो का स्मारक भवन बनवाया जाये जिसमें सभी सैनानियों का इतिहास सहेज कर रखा जाये,एवं नगर के प्रमुख मार्गों का नामकरण सैनानियों के नाम से किया जाये।सैनानियों के परिवार के उत्तराधिकारियों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाएं प्राप्त हो,जैसे शिक्षा में आरक्षण , मेडिकल शिक्षा, इंजीनियरिंग शिक्षा में आरक्षण की सुविधा मिले शासकीय विभागों रेलवे, बैंक,अन्य जगह पर परिजनों को तीन पीढ़ियों तक आरक्षण मिले, परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाये, राजनीति के क्षेत्र में आरक्षण मिले, नगरपालिका नगरपरिषद, पंचायत में उत्तराधिकारियों को महत्व दिया जाये , राष्ट्रीय त्यौहारों पर सम्मानित किया जाये, जिला कलेक्टर द्वारा उत्तराधिकारियों के बच्चों के प्रमाण पत्र वनाये जाये आदि प्रमुख वइन्दउओ पर गहन चर्चा की गयी एवं समस्त सुविधाओ के लिये शासन से संघर्ष कर लाभ लेना होगा इसी अवसर सर संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों का सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया जिसमें संरक्षक समाज सेवी अजर नाहर,उपाध्यक्ष महेश साहू, महामंत्री यशवन्त सराठे, मंत्री हल्के भैया धाकड़, कोषाध्यक्ष विमलकुमार जैन, मीडिया प्रभारी राजू सोनी वनाये गये। बैठक में सेवानिवृत्त सुधीर वासल,शरद राठी, नरेन्द्र साहू, अरविंद नाथ विदुआ,मुकेश वर्मा, गोविन्द वर्मा, कमल किशोर राठी,अजय जैन,मुकेश साहू उपस्थित थे।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    0x0ea384c1

    0x0ea384c1

    Read more

    You cannot copy content of this page