भोपाल के बिल्डर अनवार बेग पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, EOW ने दर्ज किया केस

भोपाल के शहर में बिल्डर अनवार बेग, जो होमटेक कंस्ट्रक्शंस के प्रोपराइटर हैं, के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने धोखाधड़ी ( fraud ) और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अनवार बेग ने फ्लैट देने के नाम पर कई शिकायतकर्ताओं से करोड़ों रुपये की ठगी की।

ईओडब्ल्यू ( EOW ) की जांच में यह सामने आया कि अनवार बेग ने भोपाल के अदनान कॉम्प्लेक्स सहित अन्य जगहों पर फ्लैट बेचने के अनुबंधों के तहत लोगों से पैसे लिए। 

शिकायतकर्ता खलील उस्मानी से 14 लाख रुपए की राशि तीन किस्तों में ली गई थी, लेकिन न तो उन्हें फ्लैट की रजिस्ट्री मिली और न ही उनका पैसा वापस किया गया। इसी तरह, अन्य शिकायतकर्ताओं से भी पैसे लेकर उन्हें धोखा दिया गया।

अन्य शिकायतकर्ता ने लगाया ठगी का आरोप

शिकायतकर्ता उमर रऊफ ने फ्लैट के लिए 5 लाख रुपए दिए थे, लेकिन न तो फ्लैट की रजिस्ट्री हुई और न ही पैसे वापस किए गए। सैयद इकबाल हसन के साथ भी ऐसा ही हुआ, उन्हें लगभग 8.10 लाख रुपए की क्षति हुई। इसके अलावा, रईस अली और मसरूर जैसे अन्य शिकायतकर्ताओं से भी ठगी की गई।

ये खबरें भी पढ़ें….

तहसीलदार के दबाव खारिज, इंदौर कलेक्टर ने तहसीलदारों में किया कार्य विभाजन, न्यायिक और गैर न्यायिक में बांटा

Top News : खबरें आपके काम की

अनवार बेग की धोखाधड़ी की पूरी योजना

अनवार बेग ने कई लोगों से फ्लैट के एवज में चेक और नगद राशि के रूप में करोड़ों रुपए लिए। कुछ मामलों में, उसने शिकायतकर्ताओं को संपत्ति के बदले संपत्ति देने का झांसा देकर उनकी संपत्ति की रजिस्ट्री भी करा ली। इस प्रकार, कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है।

ये खबरें भी पढ़ें….

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

मौसम पूर्वानुमान (12 अगस्त ) : MP और उत्तर भारत में हल्की, दक्षिण में भारी बारिश का अनुमान

ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

ईओडब्ल्यू भोपाल ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अनवार बेग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (अमानत में खयानत) के तहत मामला दर्ज किया है।

ईओडब्ल्यू की टीम ने इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और अनवार बेग के अन्य ठगी के मामलों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस धोखाधड़ी के बाद अब तक कई अन्य लोगों ने भी अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं, और जांच में और विस्तार की उम्मीद जताई जा रही है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

  • Related Posts

    मां हिंगलाज माता शिक्षण ​संस्था समिति के निर्वि​रोध अध्यक्ष बने सुरेन्द्र ​प्रकाश तिवारी

    समिति के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित रहूंगा: श्री तिवारी   प्रदीप धाकड़ मो. 9425654291 बरेली ( रायसेन )।   मां हिंगलाज माता संस्कृत शिक्षण समिति बाड़ी, की आम…

    Read more

    रिमझिम बारिश से उमस और उड़ती धूल से फिलहाल राहत

    सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )। मंगलवार 12 बजे तक उमस और उड़ती धूल के बीच नगर में हुई रिमझिम बारिश से नागरिकों को कुछ राहत मिली। इस दौरान…

    Read more

    You cannot copy content of this page