
बुंदेलखंडी मोहल्ला, शाक्तिधाम मंदिर से नगर में निकले विमान
सिटी बीट न्यूज
बरेली संवाददाता
बरेली। डोल ग्यारस के पर्व पर बरेली नगर की गालियों में भगवान लडडू गोपाल विमान में विराजकर जल बिहार और नगर भ्रमण पर निकले। लड्डू गोपाल के विमानों को आकर्षण भव्य रूप से सजाया गया। विमान बुंदेलखंडी मोहल्ला में गुडु सोनी के यहां से प्रारंभ होकर शक्तिधाम मंदिर से निकले। हिन्दू उत्सव समिति, पार्षद श्रीमती अलका नंदू चांडक, धीरेंद्र विदुआ, अरविंद विदुआ लल्ला भैया, नगर परिषद बरेली, शिवनारायण सक्सेना, चंदू रैकवार सहित कई जगह भगवान की सामूहिक रूप से पूजा की गई। इस दौरान नगर में जगह — जगह चौक पूरकर भगवान का स्वागत किया गया। शंख झालर और डोल मजीरा के और गाजे— बाजों के साथ भगवान के विमान निकले।
हिन्दू उत्सव समिति ने तैयारियां पहले ही कर ली थी। समिति के अध्यक्ष दिनेश बबेले सहित सभी के सहयोग से डोल ग्यारस पर्व उत्साह सहित मनाया गया।
घोघरा नदी में भगवान् का हुआ जल विहार
विमान बुंदेलखंडी मोहल्ला से निकलकर मुख्य मार्ग से पशु चिकित्सालय रोड होते हुए चौधरी चौक पहुंचे। जहां पर पूजन के बाद छीपा मोहल्ला के बाद हनुमान गढ़ी घाट घोघरा नदी में भगवान् लड्डू गोपाल का जल विहार हुआ।