
भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में CoWIN पोर्टल का अहम योगदान रहा है। लेकिन, अगस्त की शुरुआत से यह पोर्टल तकनीकी कारणों से बंद पड़ा है। इसकी वजह से लाखों नागरिकों को अपने वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने में मुश्किल आ रही है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले पर आश्वासन देते हुए कहा है कि इसे जल्दी ठीक कर लिया जाएगा।
बता दें कि CoWIN पोर्टल (Covid Vaccine Intelligence Network) भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इसका उद्देश्य हर नागरिक का पंजीकरण, टीकाकरण शेड्यूल और सर्टिफिकेट प्रदान करना था। इस पोर्टल के जरिए भारत ने कोविड-19 के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया। पोर्टल पर टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्येक नागरिक को वैक्सीनेसन सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता था। यह सर्टिफिकेट विभिन्न सरकारी और निजी सेवाओं के इस्तेमाल करने के लिए जरूरी था।
ये भी पढ़ें… TheSootr Prime : कोविड-19 वैक्सीन से मौत होने पर सरकार की सफाई- सुरक्षित और प्रभावी है वैक्सीनेशन
ऐसे हुआ पोर्टल के बंद होने का खुलासा
बेंगलुरू के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वह अपने यात्रा और टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, जो उनके वीज़ा आवेदन के लिए आवश्यक थे।
पोर्टल डाउनः सरकार का एक्शन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल डाउन होने के मामले को गंभीरता से लिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि इसे जल्दी ही चालू कर दिया जाएगा। हेल्थ मिनिस्ट्री से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि CoWIN पोर्टल पर कार्यरत टीम इस पर काम कर रही है। सोमवार तक समस्या का समाधान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें… इंदौर में स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने कोरोना में पूरा नहीं दिया क्लेम, उपभोक्ता फोरम ने दिए आदेश
CoWIN Portal के मॉड्यूल्स और उनका काम
CoWIN app को पांच मॉड्यूल्स में बांटा गया था। इसमें ऑर्केस्ट्रेशन मॉड्यूल, कोल्ड चेन मॉड्यूल, नागरिक पंजीकरण मॉड्यूल, वैक्सीनेटर मॉड्यूल और प्रमाणपत्र मॉड्यूल शामिल हैं।
यह पोर्टल आठ प्रकार के टीकों को शामिल करता है, जैसे कि कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक-V, आदि। इस प्लेटफॉर्म ने भारत को कोविड-19 महामारी के दौरान एक सफल टीकाकरण अभियान चलाने में मदद की।
कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जरूरत कहां पड़ती है?
कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कोरोना काल के दौरान और उसके बाद विदेश यात्रा, ऑफिसों में प्रवेश, नौकरी के आवेदन, और अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए जरूरी थे। हालांकि, अब जबकि अधिकांश नागरिकों को टीका लग चुका है, तब भी टीकाकरण प्रमाणपत्र की मांग बनी हुई है।
कोविड वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति
कोविड-19 के मामलों में कमी के बावजूद, कुछ क्षेत्रों में अब भी टीकाकरण की मांग बनी हुई है। हालांकि, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आंतरिक चिकित्सा सलाहकार डॉ. सुरनजीत चटर्जी ने बताया कि वर्तमान में टीकों की मांग बहुत ज्यादा नहीं है, और अब केवल कुछ लोग ही टीकाकरण के लिए आ रहे हैं।
क्या कहती है कोविड को लेकर WHO की रिपोर्ट?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 21 जुलाई से 17 अगस्त 2025 तक की अवधि के दौरान कोविड-19 के नए मामलों में कमी की सूचना दी। WHO की रिपोर्ट के अनुसार, 87 देशों में नए मामले दर्ज किए गए, लेकिन पिछले 28 दिनों की तुलना में नए मामलों में 10% की कमी आई है।
ये भी पढ़ें… रेलवे का फैसला… कोरोना-काल में बंद 13 ट्रेनें कल से फिर दौड़ेंगी
CoWIN पोर्टल के जल्द चालू होने की उम्मीद
केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम CoWIN पोर्टल में आई समस्याओं को जल्द ठीक करने का प्रयास कर रही है। इसके बाद, नागरिकों को फिर से बिना किसी रुकावट के टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा मिल सकेगी।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧