AIIMS भोपाल के डॉक्टर का कमालः स्मार्ट हैंड बैंड से अब हो सकेगी भोजन में बैक्टीरिया की पहचान

BHOPAL. एम्स भोपाल के आयुष विभाग के डॉक्टर दानिश जावेद ने एक अद्भुत हैंड बैंड विकसित किया है, जो भोजन में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और अन्य दूषित तत्वों की तुरंत पहचान करने में सक्षम है। इस तकनीकी उपकरण को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से पेटेंट मिल चुका है, जो इसे एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण के रूप में मान्यता प्रदान करता है।

thesootr

स्मार्ट वॉच की तरह दिखता है हैंड बैंड

यह हैंड बैंड स्मार्ट वॉच की तरह दिखता है, जिसमें डिप-स्ट्रिंग सेंसर और गैस सेंसर लगाए गए हैं। डिप-स्ट्रिंग सेंसर भोजन के संपर्क में आते ही हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस की पहचान करता है, जबकि गैस सेंसर भोजन की गंध का विश्लेषण कर उसके खराब होने की स्थिति का आकलन करता है। यह तकनीक इस्तेमाल करने वाले शख्स को हेल्थ से जुड़े संभावित खतरों के बारे में तुरंत आगाह करती है।

काफी सुविधाजनक है यह हैंड बैंड

हैंड बैंड का डिजाइन पानी में भी काम करने योग्य और कॉम्पैक्ट है, जिससे यह रोजमर्रा के उपयोग में अत्यधिक सुविधाजनक है। इसे हर उम्र के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर वे लोग जो भोजन की स्वच्छता और गुणवत्ता को लेकर सजग रहते हैं।

thesootr links

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…