“रन फॉर आयुर्वेदा” का आयोजन सफल

आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क भोपाल
पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान, भोपाल द्वारा आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आयुर्वेद सप्ताह की श्रृंखला में मंगलवार को “Run for Ayurveda” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दौड़ महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार से प्रारंभ होकर मैनिट चौराहा तक संपन्न हुई।
इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक भगवान दास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है, जो व्यक्ति और समाज दोनों के स्वास्थ्य तथा कल्याण का आधार है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “Run for Ayurveda” का उद्देश्य जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति सजगता, शारीरिक सक्रियता और आयुर्वेदिक जीवनशैली के महत्व का व्यापक प्रसार करना रहा।
महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आयुर्वेद सप्ताह के अंतर्गत आगामी दिनों में भी विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य वर्ष 2025 के थीम “Ayurveda for People & Planet” को सार्थक रूप प्रदान करना है।
  • Related Posts

    मध्यप्रदेश में ‘ग्रोथ हब’ पहल की शुरुआत इंदौर और भोपाल आर्थिक क्षेत्रों के लिए बनेगा समग्र मास्टर प्लान,अर्थव्यवस्था होगी सशक्त

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। मुख्य सचिव अनुराग जैन की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई दिशा देने के उद्देश्य से गुरुवार को मंत्रालय में बैठक हुई।…

    Read more

    जिले में अवैध संशोधित पटाखे (कार्बाइड गन) पर प्रतिबंध

    आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर होगी कार्रवाई सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन)। नागरिकों की सुरक्षा, शांति एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी…

    Read more

    You cannot copy content of this page