कहा- समाज के सहयोग से लाएंगे किशोरियों में जागरूकता

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क खरगोन बरेली (रायसेन)।
रायसेन पुलिस द्वारा संचालित “किशोरी जागरूकता संवाद” अभियान के तहत गुरूवार शाम को बरेली थाना पुलिस टीम ने खरगोन एवं जामगढ़ के मढ़ई मेले में उपस्थित किशोरियों को सुरक्षा, आत्मरक्षा और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने उपस्थित किशोरियों से संवाद करते हुए कहा कि स्वयं की सुरक्षा के लिए सतर्कता और आत्मविश्वास सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुंवर सिंह मुकाती के निर्देशन में पुलिस द्वारा संचालित हेल्पलाइन डायल 112 एवं महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी दी और इसके माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त करने के उपाय बताए।कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी एवं उनके साथियों ने किशोरियों को शिक्षा, सशक्तिकरण और सुरक्षा के महत्व को समझाया और समाज में महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
समाज के सहयोग से लाएंगे किशोरियों में जागरूकता: कपिल गुप्ता
यह अभियान रायसेन पुलिस द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नाबालिग बालिकाओं को आत्मरक्षा, सुरक्षा एवं उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे सुरक्षित और आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में सहभागी बन सकें। थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने कहा कि समाज के सहयोग से हम किशोरियों में जागरूकता लाने के लिए अधिकतम प्रयास करेंगे। इस दौरान थाना बरेली के
रानी चौहान, संतोष कुमार चौहान, प्राची एवं मुकेश यादव तथा ग्राम रक्षा समिति के प्रांजल याज्ञवल्क्य भी साथ रहे।











