महिलाओं को कानून, सुरक्षा और आत्मरक्षा ,स्वास्थ्य की दी जानकारी — बरेली में हुआ “किशोरी जागरूकता संवाद” कार्यक्रम

जागरूक किशोरी, सुरक्षित कल की तैयारी

सिटी बीट न्यूज बरेली ( रायसेन )

रायसेन पुलिस द्वारा संचालित “किशोरी जागरूकता संवाद” अभियान के तहत रविवार शाम को बरेली नगर के किनगी रोड पर हनुमान मंदिर की पीछे संचालित होने वाली अनन्या महिला योगा क्लास में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी कपिल गुप्ता, एएसआई रानी चौहान और कांस्टेबल प्राची ने उपस्थित महिलाओं को कानून, सुरक्षा, साइबर अपराध और आत्मरक्षा और स्वस्थ संबंधित से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु की किसी भी लड़की का विवाह या अकेले रहने, बड़े निर्णय लेने जैसे कार्य कानूनन अपराध हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अपनी सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही किसी भी प्रकार के अत्याचार या शोषण की स्थिति में पुलिस से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी।

कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी भी दी गई। बताया कि कई बार अपराधी रिश्तेदार या परिचित बनकर कॉल करते हैं और ओटीपी या निजी जानकारी मांगते हैं, जो साइबर ठगी का हिस्सा होता है। उन्होंने किशोरियों और महिलाओं को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक पर प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी।

सड़क सुरक्षा पर बोलते हुए कपिल गुप्ता ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना आवश्यक है, चाहे वाहन पुरुष चला रहा हो या महिला। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की स्थिति में यदि कोई व्यक्ति घायल की मदद करता है, तो उसे परेशान नहीं किया जाता बल्कि शासन द्वारा ₹25,000 तक का पुरस्कार दिया जाता है। इसलिए लोगों को दूसरों की सहायता करने से नहीं हिचकना चाहिए।

थाना प्रभारी ने ऑनलाइन गेम्स के खतरों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चे और किशोर इन खेलों के जरिए गलत संगत और साइबर जाल में फंस सकते हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें और उन्हें समय का सही उपयोग सिखाएँ।

अनन्या योगा क्लास किनगी रोड बरेली संचालक प्रीति रूसिया ने सिटी बीट न्यूज से चर्चा के दौरान बताया कि वह नौ बर्ष से योगा क्लास बरेली के किनगीं रोड हनुमान मंदिर के पास संचालित कर रही हैं, जिसमें सैकडों महिलाओ और बेटियों ने भाग लेकर अपने को फिट एंव रोग मुक्त बनाया है, सा​थ ही कहा कि आज की जीवन शैली में योग और व्यायाम से ही स्वस्थ रहा जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में संचालक प्रीति रूसिया ने उपस्थितजनों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिक देवेंद्र रुसिया, वीरेंद्र पटेल, अनन्या योग क्लास की संचालक प्रीति रूसिया, छाया सोनी, प्रेमलता पटेल, सुनीता रघुवंशी, कविता रघुवंशी, मीरा धाकड़, सरोज नामदेव, सुष्मा साहू, सरोज रघुवंशी, पार्वती राजपूत सहित सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ और किशोरियाँ मौजूद रहीं। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने चाहिए ताकि समाज में जागरूकता और सुरक्षा की भावना को बल मिले।

  • Related Posts

    नगर परिषद में अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने किया ध्वजारोहण

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद बरेली में नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने मॉं सरस्वती और भारत माता की विधिवत पूजन…

    Read more

    डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

    सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली   डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के एम.पी. बोर्ड शाखा में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के…

    Read more

    You cannot copy content of this page