सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )


एक तरफ तो सरकार के द्वारा एक पेड़ मॉं के नाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान में आम नागरिकों को जोड़कर पेड़ लगाए जा रहे हैं, वही बरेली नगर के बीचों बीच नगर परिषद से सटी हुई रेवा नगर कॉलोनी के विकास में हरे भरे वृक्षों की कटाई की जा रही है। एक तरफ पेड़ो की सुरक्षा सहित हरियाली लगाने का संदेश दिया जाता है, तो दूसरी ओर नगर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे कॉलोनी निर्माण के चलते फलदार वृक्षों सहित अन्य वृक्षों की कटाई की जा रही है। नगर परिषद बरेली से लगकर निर्माण हो रही कॉलोनी में कॉलोनी काटने से पूर्व बात रखी गई थी, कि फलदार वृक्षों को अन्य जगह शिफ्ट किया जाएगा लेकिन नगर प्रशासन और प्रतिनिधियों की मिली भगत से हरे भरे वृक्षों की कटाई कॉलोनाईजर के द्वारा की जा रही है। धीरे धीरे सड़क से लगे हुए वृक्षों को काटकर समाप्त किया जा रहा है। इस पूरे मामले में नगर प्रशासन ने पूर्व में भी छोटी मोटी कारवाई कर मामले को शांत कर दिया था पुन: वृक्षों की कटाई पर जनप्रतिनिधी, नगर प्रशासन आंख बंद कर बैठा हुआ है। पूर्व में जब कॉलोनी निर्माण की नीव रखी गई थी उस समय जनप्रतिनिधियों सहित नगर प्रशासन, जिम्मेदार नागरिकों के द्वारा वृक्षों की कटाई को लेकर विरोध प्रकट किया था। लेकिन जाने क्या बात हुई कि धीरे धीरे सभी ने अपना-अपना मुंह बंद कर लिया। अब कॉलोनाईजर के द्वारा खुलेआम हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। सिटी बीट न्यूज द्वारा पूर्व में भी इस मामले पर विस्तार से खबर प्रकाशित की थी और आज भी सिटी बीट न्यूज इन वर्षो पुराने वृक्षों को बचाने के लिए प्रयासरत है।











