संस्थाओं ने किया बिदुआ का स्वागत सम्मान
पत्रकारों ,नागरिकों, व्यापारियों में भारी हर्ष

सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली (रायसेन )
बरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में रायसेन जिला विकास सलाहकार समिति का गठन किया गया है। जिसके उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पवार रहेंगे उक्त जिला समिति में रायसेन जिले के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बिदुआ को सदस्य मनोनीत किए जाने से पत्रकारों, व्यापारियों, सामाजिक शैक्षणिक साहित्यिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों में हर्ष बना हुआ है। हिंदू उत्सव समिति, श्री निराला समिति, व्यापारी संघ के अध्यक्ष द्वारा बिदुआ के निवास पर पहुंचकर स्वागत और सम्मान किया गया सदस्य बनाए जाने के बाद से ही बधाई शुभकामनाएं देने का सिलसिला बना हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बिदुआ 1970 से पत्रकारिता में सक्रिय बने हुए हैं 1975 में आपातकाल के दौरान जेल यात्रा भी की 1984 में बिदुआ को आंचलिक पत्रकारिता का राज्य स्तरीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया जिला पत्रकार संघ के वर्षों तक अध्यक्ष का दायित्व भी निभाया 1995 से 2000 तक नगर पंचायत के पार्षद उपाध्यक्ष रहकर सक्रिय राजनीति की विधानसभा संगठन प्रभारी भी रहे। सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष हिंदू उत्सव समिति के संस्थापक और श्री निराला समिति के संरक्षक के रूप में सक्रिय बने हुए हैं पिछले 50 वर्षों से समाचारों के माध्यम से नगर क्षेत्र के विकास के लिए और विभिन्न समस्याओं को विभिन्न मंचों पर उठाने और अपनी कलम से जीवन धारदार बनाकर समाधान का प्रयास करने भी सक्रिय बने हुए हैं।

स्वागत सम्मान –
पत्रकार सक्रिय समाजसेवी सुरेश बिदुआ को रायसेन जिला विकास सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने से पत्रकारों व्यापारियों सामाजिक धार्मिक संगठनों में भारी हर्ष बना हुआ है।श्री निराला समिति हिंदू उत्सव समिति व्यापारी संघ के पदाधिकारी सदस्यों ने बिदुआ के निवास पर पहुंचकर उनका स्वागत सम्मान किया गया समिति के अध्यक्ष साहब सिंह धाकड़, सचिव अवध नारायण सक्सेना ,भगवानदास राठी, महेंद्र भावसार ,सईद पठान, कवि प्रेम नारायण साहू ,अनूप जैन, हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम पालीवाल ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष हीरेंद्र मालवीय, विधायक प्रतिनिधि राजेश साहू, मनोज राजपूत इत्यादि के द्वारा पुष्प मालाओं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, नंदकिशोर चाडक, अजीत धारीवाल ,खालीद ठेकेदार, हिमकर उपाध्याय, कर्मचारी नेता किशोर सिंह ठाकुर, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश बबेले ,शिवपाल सिंह राजपूत एडवोकेट ,संजय शर्मा, राजीव तारण ,राजेंद्र धाकड़, पवन सिलावट ,मुकेश प्रजापति, प्रदीप धाकड़, संतोष मालवीय, मधुर राय, अरशद मसूद ,अंसार पटेल, अंकित तिवारी, कमल याज्ञवल्य इत्यादि पत्रकारों ने बिदुआ को जिला विकास सलाहकार समिति सदस्य बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं दी।
विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व युवा विधायक राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के द्वारा किया जा रहा है नर्मदा क्षेत्र में अनेक समस्याएं जिनका समाधान राज्य मंत्री पटेल के साथ मिलकर जिला विकास सलाहकार समिति के माध्यम से प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का प्रयास होगा।एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत कृषि आधारित उद्योग धंधे स्थापित करने ग्रामीण बेरोजगारी की समस्या को दूर करने उद्योग विहीन नर्मदा क्षेत्र में छोटे बड़े उद्योगों की स्थापना जरूरी है आवारा पशुओं की समस्या नर्मदा घाटों का निर्माण के साथ बरेली को जिला एवं विकासखंड बनाकर क्षेत्र का तेजी से विकास होगा।
सुरेश बिदुआ सदस्य जिला विकास सलाहकार समिति










