सिटी बीट न्यूज नेटवर्क बरेली ( रायसेन )
रायसेन जिले में संस्था एसएससीआई नीमच द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर जिला पंचायत और मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 16 जनवरी को उदयपुरा जनपद पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र के 31 युवाओं ने भाग लिया। नीमच से आए भर्ती आधिकारी अरविंद सिंह ने मापदंड के आधार पर 11 युवाओं का चयन किया। इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक औद्योगिक क्षेत्रों, पर्यटन स्थलों आदि में सुरक्षा गार्ड या सुपरवाईजर की नौकरी दी जाएगी।










