
रायसेन, 29 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान में हो रहे महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे। लोकमाता देवी अहिल्या बाई जी के त्रिशताब्दी जयंती समारोह के अवसर पर यह विशेष महासम्मेलन हो रहा है। इस विशेष महासम्मेलन में रायसेन जिले से लगभग 30 हजार से अधिक महिलाएं सम्मिलित होंगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक सह वीडियो कॉफ्रेंस में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर विश्वकर्मा ने सभी अधिकारियों से उन्हें सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम सहित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भोपाल में आयोजित महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन में जिले की महिलाओं की सहभागिता रहेगी। इसके लिए रूट चार्ट बना लिया जाए। निर्धारित स्थलों पर बसें समय पर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने बसों में मेडिकल किट, पेयजल और नाश्ता-भोजन आदि व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए। साथ ही मार्ग में स्थित शासकीय स्कूलों, छात्रावासों आदि शासकीय भवनों में भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, अपर कलेक्टर श्रीमती श्वेता पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अनुभागों से एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।