
3 जून 2025 बरेली
बरेली — नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा गर्मी को देखते हुए नगर के दिग्विजय परिसर पुराना वस स्टेन्ड पर आरओ ठंडे पानी की व्यवस्था की गई । जिसका विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। ठंडे जल की सुविधा से नगर लोगों के साथ आवागमन करने वाले यात्रीयों को भी प्राप्त होगी । नगर के आमजन ने नगर अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी के द्वारा प्रदान की जा रही ठंडे जल की सुविधा की प्रशंसा की है।