इंदौर की सोनम रघुवंशी को गाजीपुर से मेघालय ले गई पुलिस, सोनम के मेडिकल में सबकुछ निकला ठीक

इंदौर की सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से पति राजा की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। दिन में उसका मेडिकल कराया गया, जिसमें वह पूरी तरह से ठीक दिखी। इसके बाद शाम को ही उसे गाजीपुर से मेघालय के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं, चारों आरोपियों को मंगलवार को इंदौर से फ्लाइट से मेघालय ले जाया जाएगा। वहां पर कल रात को सोनम का चारों आरोपियों से सामना होगा। इधर, सोनम का भाई गोविंद दिन में ही गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर पर सोनम से मिलने पहुंचा था।

सोनम शिलांग रवाना, बाकी आरोपी कल जाएंगे

राजा रघुवंशी मर्डर केस में मुख्य आरोपी मानी जा रही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है और शाम को शिलांग के लिए रवाना भी हो गई है। अब सोहरा पुलिस ही इस पूरे मामले में आगे जांच करेगी। इधर, इस मामले में इंदौर से गिरफ्तार तीन आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उन्हें मेघालय पुलिस की टीम को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीना से पकड़ाया गया आरोपी आनंद कुर्मी सोमवार शाम तक इंदौर नहीं पहुंचा पाया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट पेश किया जाएगा। इसके बाद ही चारों आरोपियों को सुबह फ्लाइट से शिलांग लेकर जाएंगे।

राजा के शरीर पर मिले थे कई वार के निशान

मेघालय एसआईटी के चीफ हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उसके सिर पर दो चोटें आई थी। वहीं, शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हथियार से वार के निशान मिले हैं। राजा की मौत काफी पहले हो चुकी थी। इसके कारण शव काफी बुरी स्थिति में था और उसमें से बदबू भी आ रही थी। मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया है कि पत्नी ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया था। वहीं, सोनम ने भी ढ़ाबे वाले से कहा था कि उसके पति को उसके सामने ही लुटेरों ने मार दिया था। हालांकि मेघालय पुलिस अब यूपी पुलिस के साथ मिलकर इस बात की भी जांच की जा रही है कि इतनी रात को सोनम अकेली वहां पर कैसे पहुंची।

The Sootr
राजा के अंतिम संस्कार में सोनम के पिता के साथ शामिल हुआ था राज कुश्वाह

 

ढ़ाबे वाले ने कहा, सोनम रोती हुई आई 

राजा रघुवंशी मर्डर केस में गाजीपुर के ढाबा मालिक का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। उसने बताया कि रात लगभग 1 बजे सोनम रोती हुई आई। उसने कहा कि घर पर बात करनी है। हमने फोन दिया तो उसने किसी से बात की। फिर हमने पुलिस को बुलाया। वो अकेली थी। ढ़ाबा मालिक के इस बदहवास हालत की वजह पूछने पर सोनम ने बताया कि  “मेघालय में उसके व पति के साथ लूटपाट हुई थी। लुटेरों ने पति राजा की हत्या की थी। उसे गाजीपुर कुछ लोगों ने छोड़ा, लेकिन वह यहां पर कैसे पहुंची इसके बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है। साथ ही सोनम  वहीं, जब सोनम ने अपने भाई को फोन किया था तो उसे विश्वास नहीं हुआ था। इस पर गोविंद ने सोनम से वीडियो कॉल करके खुद को दिखाने का कहा था। वीडियो कॉल में जब गोविंद ने सोनम को देखा तब उसे विश्वास हुआ और उसने ढ़ाबे वाले से बात की थी। 

यह खबर भी पढ़ें…राजा के मर्डर में छिपे हैं कई राज, क्या सोनम रघुवंशी अपने पापा से नहीं कह पाई थी मन की बात?

सोनम के भाई ने दावे के साथ कहा था उसका अपहरण हुआ

सोनम की तलाश में शिलांग में रुके उसके भाई गोविंद ने दो दिन पहले द सूत्र से बातचीत में कहा था कि सोनम और राजा का असम गुवाहाटी जाने का प्लान था, लेकिन पता नहीं शिलांग कैसे आए। कब इन्होंने प्लान बनाया यह किसी को नहीं पता। भाई गोविंद ने तब दावे के साथ कहा था कि सोनम अभी जिंदा है और उसका अपहरण हुआ है। साथ ही शिलांग पुलिस पर आरोप लगाया था कि शिलांग पुलिस अपहरण के लिहाज से उसकी तलाश कर ही नहीं है। वह तो सोनम की मौत होने का मानकर खाई में ही उसकी तलाश कर रही है। जबकि आसपास के लोगों से पूछताछ करें तो संभवत: सोनम का कोई सुराग मिल सकता है। 

यह खबर भी पढ़ें…सोनम और राजा रघुवंशी की कहानी है बड़ा सबक, शादी के रिश्ते में ये सावधानियां बेहद जरूरी

मुझे बिलकुल विश्वास नहीं कि सोनम र्निदोष हो

राजा की मां का कहना है कि हमें तो इस बात पर भरोसा ही नहीं हो रहा है कि सोनम इस हत्या में शामिल नहीं है। अगर सोनम का किसी ने अपहरण किया था तो उसे पकड़ा होगा। उसको मारा–पीटा होगा। उसके शरीर पर घाव होंगे या झूमाझटकी में आई खरोंच के निशान हाेंगे। सोनम की जो फोटो सामने आई है उसमें तो ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। ना तो उसके सिर और ना ही चेहरे पर कोई निशान देखने को मिल रहा है। शिलांग जाने की प्लानिंग भी सोनम की ही थी।

यह खबर भी पढ़ें…मेघालय पुलिस का खुलासा- राजा की हत्या राज ने इंदौर से कराई, 3 हत्यारे और सोनम रघुवंशी साथ थी फिर शिलांग से भागे

सोनम के परिजनों ने रात को ही फोन कर कहा था गोविंद को बुलवा लो

राजा की मां ने एक और बड़ी बात कही है कि रविवार रात को ही सोनम के परिजनों का फोन आया था। वे बेटे विपिन से बात करना चाहते थे। उनका कहना था कि हमारी विपिन से बात करवा दो और गोविंद को वापस इंदौर बुलवा लो। इस पर हमने सोचा था कि ये लोग अचानक से ऐसा क्यों बोल रहे हैं। वहीं, आज सुबह सोनम को लेकर खबर आ गई कि उसने आधी रात को अपने भाई को फोन किया कि वह गाजीपुर में है।

यह खबर भी पढ़ें…राजा की हत्या के बाद अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था सोनम का प्रेमी और मास्टर माइंड राज कुशवाह

 

  • Related Posts

    काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच चलेगी नई दैनिक ट्रेन, MP के इन शहरों को मिलेगा फायदा

    दक्षिण मध्य रेलवे ने काचीगुडा से भगत की कोठी के बीच नई दैनिक ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 जुलाई 2025 से चलने वाली है…

    CBI की बड़ी कार्रवाई : 9 लाख की रिश्वत लेते नारकोटिक्स अधिकारी गिरफ्तार

    कमलेश सारड़ा@NEEMUCH केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 18 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश के नीमच में कार्रवाई की। नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी और उसके दलाल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह…